Home कोरबा नीति बना कर सेवानिवृत बिजली कर्मचारियों को दिए जाएंगे आवास

नीति बना कर सेवानिवृत बिजली कर्मचारियों को दिए जाएंगे आवास

72
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

कोरबा । बिजली कर्मियों की पुरानी पेंशन योजना लागू करने, आवास नीति बना कर सेवानिवृत कर्मियों को आवास देने समेत विभिन्न मांग प्रबंध निदेशक से समक्ष रखी गई। इस पर विद्युत उत्पादन कंपनी के प्रबंध निदेशक कटियार ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर कर्मियों की मांग पूरी करने लगातार प्रयास किया जा रहा है।
भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ द्वारा विद्युत उत्पादन कर्मचारियों की विभिन्न मांगों. समस्याओं के निराकरण की मांग लेकर प्रबंध निदेशक उत्पादन रायपुर के साथ बैठक आयोजित की गई। विभिन्न मुद्दों के निराकरण के लिए उत्पादन प्रबंधन द्वारा सहमति व्यक्त की गई। इसमें कर्मचारियों के पुराने पेंशन योजना लागू करने के संबंध में प्रक्रिया चल रही है। विद्युत कंपनी के अध्यक्ष द्वारा शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कोरबा पूर्व एवं कोरबा पश्चिम के रिक्त आवासों को आवास नीति बनाकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दिया जाएगा। साथ ही मड़वा में कार्यरत भू.विस्थापित कर्मचारियों को आवास उपलब्ध होने पर प्रदान किया जाएगा। तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पुर्नसंरचना पर कार्य प्रगति पर है। विद्युत कंपनी प्रबंधन द्वारा निर्णय लिया जाएगा।
भू-विस्थापित कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण 2016 के लंबित ऐरियर्स के लिए बोर्ड स्तर पर निर्णय लिया जाएगा। जिन कर्मचारियों को अप्रैल 2016 के वेतन पुनरीक्षण में तिथि चयन विकल्प नहीं दिया गया है उस पर यथाशीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया गया । तकनीकीए कार्यालयीन नई कर्मचारियों की भर्ती आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के उपरांत किया जाएगा। कार्यालय सहायक श्रेणी.तीन के टायपिंग टेस्ट की गति 10 हजार की डिप्रेशन से पांच हजार की डिप्रेशन करने का कार्य प्रक्रियाधीन है। भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि बैठक में डीएसपीएम कोरबा पूर्व में सन् 2020 से लंबित इंसेन्टीव पर जानकारी एकत्रित करने निर्णय लिया गया। इसके साथ ही संयंत्र में कार्यरत सुरक्षा सैनिकों को सी.आफ देने का आश्वासन दिया गया है। अनुकम्पा. भू-विस्थापित कर्मचारी जिनको पर्सनल पे दिया जा रहा है, उसे बेसिक में मर्ज करने के लिए विचार प्रबंधन करेगा।
इस बैठक में एसके कटियार, प्रबंध निदेशक उत्पादन, रजनीश कुमार जांगड़े, मुख्य अभियंता मानव संसाधन विनय कुमार दुबे अतिरिक्त मुख्य अभियंता मानव संसाधन विनोद ग्रोवर, प्रशांत बापट, गोपाल खंडेलवाल औद्योगिक संबंध समेत अन्य अधिकारी तथा संघ की ओर से सीएस दुबे, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ, हरीश चौहान महामंत्री छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी महासंघ राघवेंद्र राठौर अध्यक्ष, सुरेश कुमार साहू महामंत्री बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ, हेतराम खुंटे सचिव कोरबा पश्चिम एवं पूर्णिमा साहू सचिव कोरबा पूर्व उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here