Home छत्तीसगढ़ जशपुर : बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन को नुकसान पहुंचाकर...

जशपुर : बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन को नुकसान पहुंचाकर मशीन के चारों पहिया की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आपसी रंजिशवश घटना को दिया था अंजाम, मशीन में लगे दोनों ढक्कन एवं डीजल टैंक का ढक्कन खोलकर उसमें भर दिया था रेत, पढ़िये पूरी खबर

292
0

जशपुर । बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन को नुकसान पहुंचाकर मशीन के चारों पहिया की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी आपसी रंजिशवश घटना को अंजाम दिया था।

मामले मे प्रार्थी निखिल अग्रवाल उम्र 33 साल निवासी पत्थलगांव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 22.04.2023 की रात्रि में किसी अज्ञात आरोपी ने इसके ग्राम कछार के पास बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन के चारों पहिया को खोलकर ले गया साथ ही मशीन में लगे दोनों ढक्कन एवं डीजल टैंक के ढक्कन खोलकर उसमें रेत भर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना पत्थलगांव द्वारा मुखबीर की सूचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये प्रकरण के संदेही आरोपी लुकेश्वर यादव को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसका ग्राम कछार में प्रार्थी के जमीन से लगा हुआ जमीन है। आरोपी के द्वारा प्रार्थी को उक्त जमीन पर बाउण्ड्रीवाल के लिये खोदे गये गढ्ढ़ा को मना करने से नहीं मानने पर प्रार्थी के द्वारा निर्माण कार्य में लगाये गये नया मिक्सर मशीन का चारों पहिया एवं दोनों पैनल को खोलकर चोरी कर ले गया । तथा मिक्सर मशीन के डीजल टंकी एवं अन्य भाग में रेत भरकर नुकसान पहुंचाना बताया । आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ सभी पहिया को बरामद किया गया। आरोपी लुकेश्वर यादव उम्र 45 साल निवासी कछार थाना पत्थलगांव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 24.04.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here