Home छत्तीसगढ़ नौकरी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, मामला पहुंचा थाना

नौकरी का झांसा देकर करता रहा शारीरिक शोषण, मामला पहुंचा थाना

224
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

बालोद । नौकरी का झांसा देकर एक युवती का शारीरिक शोषण किए जाने का मामला सामने आया है। पीडि़ता द्वारा इसकी शिकायत थाने में की गई है। शिकायत में बताया गया है कि आरोपियों द्वारा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
मामला बालोद थाना क्षेत्र का है जहा एक पीडि़ता ने हिम्मत दिखाते हुए बालोद थाने में अपने साथ होने वाले अत्याचार की आवाज उठाई है। आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है लेकिन बड़े ही आश्चर्य की बात है कि एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी थाना प्रभारी के द्वारा इस मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया है। पीडि़ता ने शिकायत में कहा है कि जब वह रोजगार की तलाश में भटक रही थी, इस दौरान 15/09/2019 को घनश्याम साहू पिता रामसिंह साहू, निवासी ग्राम करतूटोला थाना मंगचुवा से जान पहचान हुई। बात करने के लिए उन्होने पीडि़ता को दिनांक 16/12/2019 को मोटर सायकल में बिठाकर अपने घर लेकर गया। वहाँ उनके दो साथी ईश्वर साहू एवं योगेश्वर प्रधान पहले से मौजूद थे। तीनों ने मिल कर पीडि़ता के साथ जबरदस्ती की और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा गया कि उनके द्वारा पीडि़ता के खीचे हुए फोटो, विडियो वायरल कर देंगे। इस तरह की धमकी देकर आरोपियों ने पीडि़ता के साथ बार-बार शारीरिक शोषण किया।लाक डाउन होने पर यह सिलसिला बंद हो गया था। फिर कुछ दिन बाद दिनांक 21/03/2021 को घनश्याम साहू पीडि़ता के घर गए और 50,000/-हजार रू. की मांग करते हुए वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पीडि़ता के द्वारा पैसे नहीं देने पर दोना पत्तल की मशीन जिसकी कीमत लगभग दो लाख रू. है उसको उनका पुत्र गोयल साहू और रामसिह द्वारा दिनांक 25/07/2021 को अपने साथ लेकर चले गये।पीडि़ता ने बताया कि अभी वह कुछ दिन पहले अपने किसी काम से मंगचुवा गई थी तो घनश्याम साहू बस स्टेण्ड में दिख गया वहा पर पुन: हम बिस्तर होने का दबाव बना रहा था एवम पुन: वीडियो वायरल की धमकी दी।उसके बाद दिनांक 13/04/2023 को फिर से ईश्वर साहू द्वारा जियो ऑफिस बालोद के पास सुबह 8 बजे 2,00,000 रूपये की मांग की गई। दिनांक 16/04/2023 को पांडे पारा निवासी विजय जो कि शराब तस्कर एवम अपराधिक प्रवृत्ति का है के द्वारा रेस्ट हाउस में फिर धमकी दी गई तथा दिनांक 17/04/2023 को रात्रि लगभग 9 बजे योगेश्वर प्रधान द्वारा वाट्सअप मे कॉल कर अनैतिक कार्य करने का दबाव बनाया गया। शिकायत में कहा है कि इस प्रकार उपरोक्त लोगो द्वारा मुझे शारीरिक,मानसिक एवम आर्थिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है। जिससे मैं काफी आहत एवं दुखी हो गई हूँ, मेरी जीने की आस खतम होती जा रही है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा दिनांक 18/04/2023 को बालोद थाना में की गई है। शिकायत के बाद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वर्जन,,,,,
घटनास्थल मंगचुआ थाना क्षेत्र का है, फिर भी इस मामले में बयान के लिए पीडि़ता को बुलाए हैं, लेकिन उसे कोरोना होने के कारण वे नहीं आ पाई हैं। जांच की जा रही है।
नवीन बोरकर
थाना प्रभारी बालोद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here