Home छत्तीसगढ़ माता बनी कुमाता : 40 साल के शादी-शुदा पुत्र की कर दी...

माता बनी कुमाता : 40 साल के शादी-शुदा पुत्र की कर दी हत्या, पुलिस को गुमराह करने स्वयं पह़ुंची थाना रिपोर्ट लिखाने, वजह जानकर हैरान हो जायेंगे आप, पढ़िये हत्या की पूरी कहानी

555
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

धमतरी । शास्त्रो मे कहा गया है पुत्र कुपुत्र हो सकता है लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है।छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की रहने वाली 65 साल की बुजुर्ग महिला ने शास्त्रो मे लिखी उक्त कथन को गलत साबति करते हुए 40 साल के शादी-शुदा पुत्र की हत्या कर दी और जेल जाने से बचने के लिये व पुलिस को गुमराह करने स्वयं थाना रिपोर्ट लिखाने पहुंच गई।

दिनांक 15-05-23 को बाजार पारा गंगरेल में गणेश पटेल पिता संतराम पटेल उम्र लगभग 40 वर्ष को किसी अज्ञात व्यक्ति ने धार दार हथियार से पेट में मार दिया है जिससे खून बह रहा है की उसकी माताजी फुलेश्वरी पटेल की सूचना पर थाना सिविल लाइन रुद्री प्रभारी द्वारा मौके पर पहुंच कर प्रथम दृष्टया में हत्या प्रतीत होने से शव का मौका मुआयना व पंचनामा कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एवं डीएसपी.के.के. वाजपेयी के नेतृत्व में थाना प्रभारी रूद्री द्वारा त्वरित जॉच की कार्यवाही करते हुए शव परिक्षण कर शार्ट पी.एम.रिपोर्ट पर हत्या का मामला पाये जाने से मौके पर पाये साक्ष्य के आधार एवं निरीक्षण एवं जॉच विवेचना के दौरान आरोपी की पता तलाश की जा रही थी,आस पास से भी पूछताछ किया गया, पूछ-ताछ में पता चला कि मृतक के पत्नी एवं उनकी सास के साथ आये दिन घर में लड़ाई झगड़ा हैं आ करता था वहीं मृतक के माताजी से भी पूछताछ की गई, माताजी से पूछताछ के दौरान घटना में संलिप्तता नजर आई,जिसको कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताई की वह अपने बेटे के ईलाज एवं बहु से लड़ाई झगड़े से तंग आ चुकी थी। एक सप्ताह पूर्व उसके बेटे गणेश पटेल ने बोला कि उसके पास घर नही है एवं पैसा भी नही है वह अपनी बीबी के साथ पुराने घर मे आकर रहना चाह रहा था। लेकिन उसकी मॉ अपने बहु को साथ में नही रखना चाहती थी। जिसके कारण बेटे के साथ वाद विवाद भी हुआ था। बेटे की मानसिक स्थिति बचपन से ठीक नहीं थी जिसका ईलाज मनोरोग चिकित्सालय माना तुता से चल रहा था।
बेटे की मानसिक स्थिति ठीक नही होने के कारण आये दिन उसके साथ लडाई झगड़ा करता था,उसके ईलाज के दवाई का खर्च भी मॉ को ही उठाना पडता था।
दिनांक 14/05/23 को मृतक गणेश की पत्नी शादी में अपने मायके बरदेभांठा कांकेर चली गई थी। बेटे की मनासिक स्थिति ठीक न होने से होने वाले वाद विवाद एवं दवाई पर खर्च होने वाले पैसे व आये दिन उसकी बहु से होने वाले झगड़े से तंग आकर अपने बेटे को अकेला पाकर आरोपिया मॉ दिनांक 15/05/23 के भोर मे लगभग 3:00 बजे गणेश पटेल को किचन में रखे हसिया से पेट में वार कर हत्या कर दी।
घटना में प्रयुक्त सामान को छुपाने का भी प्रयास किया जिसको पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।आरोपिया के मेमोरेंडम कथन एवं पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपिया फुलेश्वरी पटेल पति स्वर्गीय संतराम पटेल उम्र 65 वर्ष निवासी बाजार पारा गंगरेल थाना सिविल लाइन रुद्री के विरुद्ध थाना रूद्री में धारा 302 भादवि कायम कर आरोपिया को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रुद्री निरीक्षक शरद ताम्रकार, सहायक उप निरिक्षक राकेश मिश्रा,अरविंद नेताम,भिष्म अवस्थी,प्रधान आरक्षक देवेंद्र गजेंद्र,आरक्षख योगेश नाग,रोशन सेन, मआरक्षक सरोज बाला साहू का विशेष योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here