Home छत्तीसगढ़ शादी के बाद से ही दहेज के लिये प्रताड़ित हो रही जशपुर...

शादी के बाद से ही दहेज के लिये प्रताड़ित हो रही जशपुर जिले की बेटी, पति, सास व ननद के खिलाफ थाने मे दर्ज कराई रिपोर्ट, बचपन मे ही मां-बाप ने साथ छोड़ा, पिछले साल मामा-मामी ने धूम-धाम से विवाह कर भांजी को अपने घर से किया था विदा, पढ़िये पूरी खबर, सिर्फ ग्राउण्ड रिपोर्टिंग पर

853
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर । शादी के बाद से ही जशपुर जिले की एक बेटी दहेज के नाम पर प्रताड़ित हो रही है। दहेज के नाम से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार उसने पति, सास व ननद के खिलाफ पत्थलगांव थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई है। नव विवाहिता का बचपन मे ही मां-बाप गुजर गये थे। माता-पिता के मौत के बाद मामा-मामी के घर रहकर पली बढ़ी। पिछले साल दिसम्बर माह मे मामा-मामी ने धूम-धाम से विवाह कर भांजी को अपने घर से विदा किया था। शादी के मात्र पांच माह हुए हैं। इन पांच माह मे विवाहित को इतना प्रताड़ित किया गया कि उसे न्याय पाने के लिये पति, सास व ननद के खिलाफ थाने में रपोर्ट दर्ज करानी पड़ी। नव विवाहिता के मुताबिक उसे पागल भी बोला जा रहा है। विवाहिता की रिपोर्ट पर पत्थलगांव थाना मे 498-A के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

नव विवाहिता ने पुलिस को लिखित आवेदन देते हुए बताया :
मैं ग्राम सुरेशपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ की रहने वाली हूं। बचपन में ही मेरे माता पिता का देहांत हो जाने पर मेरे मामा धनन्जय डनसेना, मामी सीमा डनसेना जो कि सुरेशपुर में रहते हैं, वहां अपने साथ रखकर बचपन से ही मेरे मामा-मामी मेरा परवरिश एवं लालन पालन किये हैं। मेरे मामा-मामी के द्वारा ही दिनांक 02/12/2022 को सामाजिक रीति रिवाज से मेरा विवाह भुवनेश्वर महतो पिता भागीरथी महतो के साथ किये हैं। शादी के कुछ दिनों बाद से ही मेरा पति भुवनेश्वर महतो, सास शांति देवी महतो, ननंद रजनी जयसवाल के द्वारा दहेज नहीं लाने के संबंध में मेरे साथ मारपीट कर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना करते हैं।

भुवनेश्वर महतो पिता भागीरथी महतो उम्र 35 वर्ष , श्रीमति शांति देवी महातो पति भागीरथी महतो उम्र 58 वर्ष, श्रीमति रजनी जयसवाल पति बालकृष्ण जयसवाल उम्र 30 वर्ष, सभी न ग्राम सलिहाभांठा (बरपाली) थाना उरगा, जिला – कोरबा के रहने वाले हैं।

मैं प्रार्थीया प्रिया महतो पति भुवनेश्वर महतो उम्र 29 वर्ष पेशा गृहणी निवासी ग्राम सलिहाभाठा (बरपाली) थाना उरगा, जिला कोरबा छ0ग0 वर्तमान निवासी ग्राम सुरेशपुर तहसील थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ0ग0) की रहने वाली हूँ। मेरे माता एवं पिता का देहांत मेरे बचनपन में जब मैं तीन चार वर्ष की थी तब हो गया है। तब से मैं अपने मामा धन्नजय डनसेना पिता राम लाल डनसेना के परिवार के साथ ग्राम सुरेशपुर थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर छ0ग0 में निवास कर रही थी। मेरा विवाह भुवनेश्वर महतो पिता भागीरथी महतो के साथ दिनांक 02.12.2022 को सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार वैदिक परंपरा के साथ हुआ है। विवाह में मेरे मामा एवं परिवार वालों ने मुझे यथा शक्ति दान दहेज देकर विदा किया है, जब में अपना ससुराल पहुंची तब मेरे ससुराल के लोग नाखुश दिखे तो मैं इसका कारण मेरे पति भुवनेश्वर से पूछी तो उन्होने कहा कि सभी लोग थके मांदे है. इसलिए तुमको ऐसा लग रहा है। मेरे पति द्वारा ऐसा कहने पर मैं संतुष्ट हो गयी। फिर दूसरे ही दिन मेरी सास शांति देवी बोली कि लड़की बहुत कम दहेज लायी है। मेरा बेटा पत्रकार है किसी और से विवाह करता तो दस लाख दहेज लायी होती साथ ही एक कार भी लायी होती, बहु तू एक मोटर सायकिल भी नही लायी है। मेरी सास की उक्त बातों से मैं बहुत आहत हुई तब मैनें मेरे सास की बातों को अपने पति भुवनेश्वर को बताई तो वह मुझे ही अश्लील गाली गलौच करने लगा। जिससे मैं बहुत डर गय थी।

मेरा पति भुवनेश्वर मेरी सास शांति देवी मेरी नंनद रजनी मुझे पागल घोषित करने के लिए साजिश रचते है। मेरी सास, मेरा पति तथा नंनद रजनी सब मिल कर मुझे गाली गलौच कर तु पागल है, तु सर्किट है, बोलते है। जब मैं झल्ला जाती थी तो सब के सब मुझे पागल साबित करने के लिए मेरा वीडियों बनाने लगते थे ताकि मुझे पागल साबित कर किसी प्रकार से तलाक लिया जा सके एवं किसी अन्य से विवाह कर सके। ग्राम पिरदा में मेरे तथा मेरे दीदी के नाम पर जमीन है जिसकी जानकारी मेरे पति को होने पर मेरा पति उक्त जमीन को बेच कर पैसा लाने के लिये बोलता है। मना करने पर मेरा पति भुवनेश्वर, सास शांति देवी एवं नंनद रजनी ने अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करते है। मेरी नंनद रजनी अपने पति से अलग हो गयी है और सलिहाभांटा जिला कोरबा में मेरे सास ससुर के साथ मेरे ससुराल में निवास करती है। और मुझे हमेशा ताना मारती रहती है, मैं अबला नारी हूँ मेरे माता पिता नही है इसलिये किसी प्रकार सहन करती रही हूँ। मेरा पति मुझ पर झूठा आरोप लगाते हुये महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर जिला कोरबा में आवेदन पत्र दिनांक 13.05.2023 को दिया जिसकी जानकारी मेरे पति या परिवार द्वारा मुझे नहीं दी गयी जिसकी सूचना मुझे महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर जिला कोरबा से मुझे दिनांक 19.05.2023 को मिली तो मैं उसकी जानकारी अपने मामा धन्नजय डनसेना को दी तब मेरे मामा ने बताया कि मेरे पति भुवनेश्वर ने मेरे मामा को फोन कर कुछ दिनों के लिये मुझे मेरे मामा के घर ले जाने का आग्रह किया है। महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर जिला कोरबा में पेशी दिनांक 23.05.2023 को थी। दिनांक 23.05.2023 को जब महिला परामर्श केन्द्र जाने के लिये तैयार हुई एवं मेरे मामा के साथ मायके जाने के लिये बैग में अपने कपड़े ज्वेलरी को बैग में भरी तो उस बैग को मेरी सास शांति देवी और मेरी नंनद रजनी छीन कर रख ली तथा मेरी नंनद रजनी, मेरी सास एवं मेरा पति भुवनेश्वर ने मेरे साथ मारपीट किया मेरी सास शांति देवी एवं नंनद रजनी ने मेरे बाल पकड़ कर खींचे तथा मेरे साथ अश्लील गाली गलौच कर मारपीट, मेरी सास व नंनद रजनी ने किया मेरा पति भुवनेश्वर मेरी सास शांति देवी एवं मेरी नंनद रजनी के द्वारा हाथ, लात, घुसा से मारपीट करने के कारण गले के पास बांये हाथ के कोहनी के पास चोट आयी है एवं अंदरूनी दर्द हो रहा है। मेरा सीना एवं पीट में बहुत दर्द है। मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया और जब में घर से जाने लगी तब मेरा पति मेरी पत्नी पागल हो गयी है इसे कोई रोको कहते हुये मेरा पति भुवनेश्वर विडियो बनाने लगा मैं किसी प्रकार महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर जिला कोरबा पहुंच कर अपनी आप बीती बात को बताई वहां पर भी काउंसलींग के दौरान मेरा पति बहुत तेज आवाज में फालतू बात करता रहा । महिला परामर्श केन्द्र में मेरा पति ने मेरी ओर इशारा करते हुये कहा कि मैं इस महिला को नही रखूंगा। महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र से बाहर निकाल कर मेरा पति भुवनेवर बोला कि मैं पत्रकार हूँ मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है तू या तेरा परिवार मेरा कुछ नही बिगाड़ सकते है। महिला परामर्श केन्द्र से निकलकर पुलिस अधीक्षक केन्द्र कोरबा गये जहां पूर्ण वृत्तांत बताये तब एस.पी. कार्यालय से हरिश बोरकर ने हमें उरगा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी साथी ही फोन के माध्यम से उरगा थाना में सूचना एस.पी. कार्यालय से हरिश बोरकर जी ने दिया। हम लोग उरगा थाना में लिखित सूचना दिये है मेरा पति एक समाचार पत्र का व्युरो प्रमुख कोरबा के पद पर कार्य करता है। जो अपने आप को पूर्व सांसद श्री बंशी लाल महतो के परिवार से होने का बयान बाजी कर दबाव बनाता है। मेरा पति बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति है। मैं एक अबला लड़की हूँ मेरे माता पिता नहीं है. मैं असहाय हूँ, विवाह को मात्र पांच माह हुआ है मुझे दहेज के लिये प्रताड़ित कर रहे है। मेरे साथ मारपीट किया जा रहा है। जिससे मैं बहुत भयभीत हूँ मेरे साथ कभी भी कोई अनिष्ठ घटना घटित हो सकती है। जिसका जिम्मेदार मेरा पति भुवनेश्वर, सास शांति देवी एवं रजनी होगीं। मेरा पति मुझे पागल साबित कर तलाक लेना चाहता है ताकि वह किसी अन्य से मोटा दहेज लेकर विवाह कर सके। अतः माननीय महोदय से प्रार्थना है कि मेरा पति भुवनेश्वर, सास शांति देवी एवं रजनी के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाने की महान कृपा करें। मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here