रायपुर । भाटापारा बस स्टैण्ड के निकट एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक की चपेट में आने से पांच वाहन चालक घायल हो गए। इनमें से दो की मौत हो गई, वहीं तीन गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूत्रों ने बताया कि भाटापारा बस स्टैण्ड के निकट गिट्टी से भरा एक हाईवा ट्रक का ब्रेक फेल हो गया और अनियंत्रित हाइवा सामने से आ रही एक मेटाडोर से टकरा गई। इसके बाद बाजू से गुजर रहे एक कार और ई-रिक्शा भी हाइवा की चपेट में आ गए। हादसे में सभी वाहन चालक बुरी तरह से घायल हो गए। बताया जाता है कि मेटाडोर का चालक वाहन में ही फंस गया था। कटर मशीन की मदद से मेटाडोर की बॉडी को काटकर उसे बाहर निकाला गया। वहीं ई-रिक्शा चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं हाइवा ट्रक चालक की हालत नाजुक है। इसीलिए यह पता नहीं चल पाया है कि वह कहां से आ रहा था और कहां जाने निकला था। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।