Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : लाखो रूपये के सोने के जेवर...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : लाखो रूपये के सोने के जेवर की चोरी, कैश पर भी किया हाथ साफ, बेटी की शादी मे गया था पूरा परिवार, फिंगर प्रिंट के अधिकारी मौके पर

1000
0

जशपुर । जशपुर जिले के तपकरा गांव से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक घर से लाखो रूपये के सोने के जेवर की चोरी हुई है। कैश पर भी चोरो ने हाथ साफ किया है। बताया जा रहा है पूरा परिवार बेटी की शादी मे बाहर गया हुआ था जिसका फायदा चोरो ने उठाया है। फिंगर प्रिंट के अधिकारी मौके पर हैं और जिस घर मे चोरी हुई है फिंगर प्रिंट के अधिकारी एक घंटे से बारीकी से जांच कर रहे हैं। बताया जा रहा है फिंगर प्रिंट के अधिकारी रायपुर से आये हुए हैं।

जशपुर जिले के ग्राम पंचायत तपकरा निवासी संजय गुप्ता के घर मे चोरी हुई है। संजय गुप्ता ने बताया कि सोमवार 5 जून को उसकी भतीजी की शादी झारखंड के गुमला मे थी। सोमवार को पूरा परिवार भतीजी की शादी मे शामिल होने सोमवार की सुबह 9 बजे गुमला के लिये निकल गये थे। मंगलवार की सुबह भतीजी की विदाई के बाद वे अपने निजी काम से गुमला मे ही रूक गये । बुधवार शाम को उन्हें पता चला कि उनके घर मे चोरी हो गई है। वे बुधवार को ही गुमला से निजी वाहन बुक कर देर रात तपकरा पह़ुचे। घर घुसने के बाद जांच करने के बाद पता चला कि चोरो ने नगद लगभग 50 हजार रूपये व सोने के जेवर चोरी कर ले गये हैं। उन्होंने बताया कि सोने का जो रेट वर्तमान मे है उसके हिसाब से लगभग 9 लाख रूपये सोने के जेवर की चोरी हुई है।

तपकरा थाना प्रभारी सब इंसपेक्टर किरणेश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि संजय गुप्ता के रिपोर्ट पर पुलिस जांच कर रही है। 50 हजार रूपये कैश व सोने ,चांदी के जेवर की चोरी हुई है। गुरूवार सुबह डाग स्कवायड की टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here