Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : डाक्टर के घर चोरी, सोना, चांदी...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : डाक्टर के घर चोरी, सोना, चांदी और नगद ले उड़े चोर, यहां लगातार हो रही चोरी, पुलिस के रात्रि गस्त पर उठने लगे सवाल, भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिये बैजनाथ धाम गया था पूरा परिवार, सीसी टीव्ही कैमरे मे कैद हुए चोर

894
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जशपुर। जशपुर जिले के तपकरा से बड़ी खबर आ रही है। यहां दंत चिकित्सक के घर चोरी हुई है। चोरो ने सोना , चांदी व नगद रकम पर हाथ साफ कर दिया है। तपकरा मे चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसी माह तपकरा बस स्टैण्ड से लगे संजय गुप्ता के घर लाखो रूपये की चोरों हुई थी, जिसे पुलिस अब तक नहीं सूलझा पाई है है। बताया जा रहा है तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार गांव मे भी पांच दिन पहले एक घर मे चोरी हुई है।

तपकरा मे डा. आंचल गुप्ता के घर रविवार की रात चोरी हुई है। जब चोरो ने घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया उस दौरान पूरा परिवार बैजनाथ धाम मे था। डा. आंचल गुप्ता की मां ने बताया कि रविवार की सुबह उनका पूरा परिवार झारखंड के बैजनाथ धाम भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिये गया हुआ था। सोमवार की रात जब वे तपकरा अपने घर लौटे तो उनकी आंखे फटी की फटी रह गई। घर के पिछे लकड़ी के दरवाजे को तोड़कर चोरो ने घर के अंदर प्रवेश कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि लगभग एक किलोग्राम चांदी के जेवर, कुछ सोने के जेवर और नगद रकम की चोरी हुई है।

तपकरा मे लगातार हो रही चोरी की घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं। पुलिस की रात्रि गस्त पर भी ग्रामीण अब सवाल उठाने लगे हैं। ग्रामीणो का मानना है कि पुलिस यदि ईमानदारी से रात्रि गस्त करती तो चोरो के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। डाक्टर आंचल गुप्ता का तपकरा के चैनपुर मोहल्ले मे सड़क किनारे क्लिनिक है। यह मोहल्ला घनी आबादी वाला मोहल्ला है इसके बाद चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है चोरी की घटना मे शामिल लोग सीसी टीव्ही कैमरे मे दिखाई दे रहे हैं। पुलिस सीसी टीव्ही फूटेज की बारीकी से अध्ययन कर रही है। अब देखना होगा चोर पकड़ में आते हैं या नहीं।

घटना के संबंध मे कुनकुरी एसडीओपी संदीप मित्तल ने बताया कि डाग स्क्वाड की टीम तपकरा पहुंच गई है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here