Home छत्तीसगढ़ CG. : बेमेतरा जिले के इंसपेक्टर अंबर सिंह भारद्वाज ने वर्ल्ड पुलिस...

CG. : बेमेतरा जिले के इंसपेक्टर अंबर सिंह भारद्वाज ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स कनाडा में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर किया गौरवान्वित, इंसपेक्टर अम्बर सिंह भारद्वज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड मे कम्बोडिया के खिलाडी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया एवं टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर किया कब्जा

249
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

रायपुर । बेमेतरा जिले के इंसपेक्टर अंबर सिंह भारद्वाज ने वर्ल्ड पुलिस गेम्स कनाडा में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। इंसपेक्टर अम्बर सिंह भारद्वज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड मे कम्बोडिया के खिलाडी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया वहीं टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।

अखिल भारतीय पुलिस कण्ट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2023 दिनांक 28.07.2023 से 06.08.2023 तक विन्निपेग (कनाडा) में कराटे 85 किग्रा (ओवर) इवेंट हेतु चयनित किया जाकर दिल्ली पुलिस के तत्वाधान में दिनांक 16.06.2023 से 25.07.2023 तक नई दिल्ली में प्रतियोगिता का प्रशिक्षण शिविर संचालित किया गया, जिसमें जिला बेमेतरा से निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा को उक्त प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने की अनुमति प्रदान किया गया था। उक्त प्रतियोगीता मे देश से कुल 138 खिलाडियो का चयन किया गया जिसमे छतीसगढ पुलिस से अम्बर सिंह एकमात्र खिलाडी है जिनका चयन भारतीय टीम मे किया गया। जो कनाडा मे आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स का प्रतिनिधितव कर पुलिस गेम्स, विन्निपेग (कनाडा) में कराटे इवेंट में एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया है। आपको बता दें अम्बर सिंह का चयन विगत वर्ष दिल्ली मे आयोजित आल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट मे स्वर्ण पदक प्राप्त करने के पश्चात किया गया ।

निरीक्षक अम्बर सिंह भारद्वज ने एकल फ्लाइट इवेंट के फायनल राउंड मे कम्बोडिया के खिलाडी से 1-0 के अन्तर से हार कर रजत पदक प्राप्त किया एवं टीम फ्लाइट इवेंट मे फ्रांस की टीम को 5-0 से हरा कर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया है।

35 वर्षीय निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज जिला राजनांदगांव का रहने वाला है जिन्होने बीएससी (गणित), B.P.ED, M.P.E.D एवं कम्पयूटर मे PGDCA की पढ़ाई की है। वर्ष 2013 में उप निरीक्षक के पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुये और अंबर सिंह इसके पुर्व में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर 07 पदक प्राप्त कर चुके है जिनके लिये उनको राज्य सरकार की तरफ से वर्ष 2006 में शहीद कौशल यादव, वर्ष 2012 में शहीद राजीव पांडे एवं वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार प्रदान किया गया है इसके अलावा अब तक राष्ट्रीय स्पर्धा में 20 से अधिक पदक प्राप्त किये है। अंबर सिंह भारद्वाज को वर्ष 2014 में गुण्डाधर पुरस्कार, खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर वर्ष 2016 में उप निरीक्षक से निरीक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज बेमेतरा जिले के थाना नवागढ, साजा सहित थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा में पदस्थ रहे।

एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता ने निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें देते हुये कहा कि यह वास्तव में हम सभी बेमेतरा पुलिस विभाग के लिए गर्व का क्षण है। महान उपलब्धि है, आप उन सभी के लिए प्रेरणा है जो सेवा में शामिल होने के बाद अपने जुनून का पीछा करना बंद कर देते है।

आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स मे विन्निपेग (कनाडा) में बेमेतरा जिले के निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज ने एक गोल्ड एवं एक सिल्वर मेडल जीत कर बेमेतरा जिले, छत्तीसगढ सहित देश का नाम रोशन कर गौरवान्वित करने पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता (भा.पु.से.) एवं अति. पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, डीएसपी राजेश कुमार झा, डीएसपी कमल नारायण शर्मा, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, रक्षित निरीक्षक मुकेश जोशी एवं जिले के अन्य अधि./कर्मचारियो द्वारा निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज को बहुत – बहुत बधाई एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here