Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : तपकरा के जायसवाल परिवार के घर...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : तपकरा के जायसवाल परिवार के घर हुई चोरी, पिछले माह जुगल किशोर जायसवाल के घर क़ो चोरो ने बनाया था निशाना, दुर्गा मंदिर के ठीक सामने के घर मे हुई है चोरी

1121
0

जशपुर । जशपुर जिले के तपकरा गांव से बड़ी खबर है। तपकरा के जायसवाल परिवार के घर चोरी की वारदात हुई है। आपको बता दें पिछले माह 7 अगस्त को जुगल किशोर जायसवाल के घर क़ो चोरो ने निशाना बनाया था। कुनकुरी-तपकरा-लवाकेरा स्टेट हाईवे मे दुर्गा मंदिर के ठीक सामने के घर मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है चंद्रदेव जायसवाल अपने पूरे परिवार के साथ झारखंड के तोरपा, रक्षा बंधन का त्यौहार मनाने के लिये गये हुए हैं। आज सबेरे जब पड़ोसी को लगा कि चंद्रदेव जायसवाल के घर चोरी हुई है जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी मोबाईल फोन के माध्यम से चंद्रदेव जायसवाल को दी। फिलहाल पुलिस पड़ोसी अमित जायसवाल के घर मे लगे सीसी टीव्ही फूटेज को देख रही है। शायद कुछ अहम सुराग मिल जाये। बताया जा रहा है चंद्रदेव जायसवाल तोरपा से अपनी निजी वाहन मे तपकरा के लिये निकल चुके हैं। उनके तपकरा पहुंचने के बाद ही पता चल पायेगा कि चोरो ने किस सामान या रकम पर हाथ साफ किया है। थाना प्रभारी हर्षवर्धन चौरासे सीसीटीव्ही फूटेज का अवलोकन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here