Home छत्तीसगढ़ रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय...

रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की हुई बैठक, शासन की योजनाओं की गई गहन समीक्षा, योजनाओं को आमजनों को लाभ पहुँचाने के दिए निर्देश, सराईटोला से पंपशाला तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने अधिकारियों को निर्देश

271
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति दिशा की बैठक आयोजित हुई। जिसमें शासन की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, सीईओ जिला पंचायत श्री संबित मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सर्व संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सांसद श्रीमती गोमती साय ने शासन की योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि दिशा समिति की बैठक का उद्देश्य जिले में योजनाओं की प्रगति का मूल्यांकन करना है। श्रीमती साय ने सभी जनप्रतिनिधियों, सहित समस्त जिला प्रशासन को केन्द्र प्रवर्तित एवं राज्य की योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने हेतु गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। जिससे अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इस हेतु सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए लोगों को राहत पहुँचाने के लिए मिलजुल कर कार्य करें। उन्होंने ने कहा कि जिले में नाली की साफ-सफाई एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें। साथ ही हॉस्पिटल का प्रबंधन अच्छे से करें और पाठ क्षेत्रों में नियमित कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दें। श्रीमती साय ने कहा कि सभी अधिकारी योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन के साथ जनता की भलाई तथा क्षेत्र के विकास के काम को प्राथमिकता दें।

बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन- शहरी एवं ग्रामीण, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, समेकित बाल विकास योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मील, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, डिजिटल भारत भू-अभिलेख आधुनिकीकरण कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

श्रीमती साय ने जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग की स्थिति की समीक्षा करते हुए कुनकुरी, तपकरा, लवाकेरा मार्ग एवं कुनकुरी-पत्थलगांव मार्ग की सड़को की स्थिति में जल्द से जल्द सुधार करने, यथास्थानो में गड्ढे का भराव एवं मरम्मत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही सराईटोला से पंपशाला तक चल रहे सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही। उन्होंने सड़को की गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत उन्होंने विभिन्न पेंशन योजना के हितग्राहियों को समय पर पेंशन भुगतान करने एवं पात्र लोगों को लाभान्वित करने के लिए कहा। इस हेतु बीसी सखी, व्हीएलई की सहायता से पेंशन भुगतान कराने की बात कही। जिससे वे ग्रामीणों के घर-घर जाकर हितग्राहियों को पेंशन भुगतान कर लाभ पहुँचा सके।

श्रीमती साय ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संबंध में किसानों में जागरूकता लाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने रबी फसल की तैयारी हेतु सरसों, गेहूं सहित अन्य फसलों के उन्नत किस्म के बीज किसानों को उपलब्ध कराने के लिये कहा। उन्होंने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए गंभीरता से करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि हैंड पंप से निकालकर मशीन लगाएं। इस दौरान श्रीमती साय ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सामूहिक दौरा कर लोगों के समस्या से अवगत होते हुए उसका निराकरण करने की बात कही। साथ ही पीएचई पत्थलगांव के एसडीओ को नियमित सेवा देने के लिए निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here