रायपुर। रिपब्लिकन पॉर्टी ऑफ इण्डिया सुप्रीमो रामदास अठावले, केन्द्रीय सामाजिक न्याय अधिकारिता राज्य मंत्री, भारत सरकार, कल दिनांक 26 अक्टूबर, गुरूवार कोथ रायपुर प्रवास पर रहेंगे। श्री अठावले मुंबई से सीधे अपरान्ह लगभग तीन बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से कार से हॉटल क्लार्क-इन में कुछ देर विश्राम पश्चात पांच बजे रायपुर प्रेस क्लब, मोती बाग में आयोजित पत्रवार्ता को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नेतागणों से मुलाकात कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रात्रि 9 बजकर 5 मिनट पर वे वापसी हेतु रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर मुंबई के लिए रवाना होंगे। आरपीआई के राष्ट्रीय सचिव विजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रहित के अगुवा रहे भारतीय जनता पार्टी का हम समर्थन करते हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारतवर्ष का मान, प्रतिष्ठा पूरे विश्व में बढ़ा है।
Home छत्तीसगढ़ केन्द्रीय न्याय अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले कल राजधानी में, पत्रवार्ता को करेंगे...



