Home छत्तीसगढ़ CG : अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने के मामले में आरोपियों को...

CG : अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने के मामले में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अंधे कत्ल में 03 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत् बालक शामिल, आरोपियों ने कार लूट कर, कार को बेचकर पैसा कमाने की लालच में घटना को दिया था अंजाम

813
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

जांजगीर-चाम्पा। अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने के मामले में आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अंधे कत्ल में 03 आरोपी सहित 01 विधि से संघर्षरत् बालक शामिल हैं। आरोपियों ने कार लूट कर, कार को बेचकर पैसा कमाने की लालच में घटना को अंजाम दिया था ।

थाना सारागॉव के मर्ग क्रमांक 10/2024 धारा 174 जाफौ का जॉच के दौरान सूचक छत्रपाल डिडोंरे गवाह अश्वनी कुमार जायसवाल, मृतक की मॉ के पृथक- पृथक कथन में बताया कि रमाकांत तिवारी ड्रायवर है। जो इंकेश डिडॉरे बिलासपुर के कार को चलाता है। दिनांक 13.04.24 को मोबाईल धारक रंजित उर्फ विवेक पुरी गोश्वामी द्वारा ग्राम कोटमीसोनार से अमरकंटक जाने के लिए बुकिंग कराया तब रमाकांत तिवारी द्वारा कार डिजायर कमांक सीजी 04 सीपी 1378 को लेकर रात्रि करीबन 09.10 बजे ग्राम कोटमीसोनार लेकर गया जो दिनांक 14/04/2024 को सुबह चालक रमाकांत तिवारी का मोबाईल नंबर नही लगा सुबह करीबन 10.00 बजे पता चला कि कार डिजायर सीजी 04 पी सी 1378 ग्राम पचरी बरबसपुर के पास खड़ी है ,कि सूचना पर जाकर देखा तो कार डिजायर पचरी बरबसपुर के पास खड़ा था व चालक रमाकांत तिवारी नही था गाडी में खून लगा था जिसकी सूचना थाना अकलतरा को दिया तब पता चला कि चालक रमाकांत तिवारी का लाश थाना सारागॉव क्षेत्रांर्तगत ग्राम लखुर्री नहर किनारे पडा है, कि सूचना पर जाकर देखा जो लाश पड़ा है चालक रमाकांत तिवारी का ही था जिसके शरीर पर मारपीट करने से चोंट के निशान दिख रहा था कोई अज्ञात लोग द्वारा मारपीट कर फेक दिये है। मृतक रमाकांत के शव का पीएम कराया गया डॉ साहब के द्वारा शार्ट पीएम में मृत्यु का कारण गला दबाकर हत्या होने से थाना सारागांव में अपराध कमांक 86/24 धारा 302,201 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया ।

हत्या जैसे प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्री विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक जांजगीर के निर्देशन में तत्काल आरोपियों की पतासाजी हेतु ठीम गठित किया गाया। अति. पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार जायसवाल तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) चाम्पा के मार्ग दर्शन में सायबर टीम द्वारा मृतक का तकनीकी के आधार पर आरोपी राहुल श्रीवास निवासी लटिया वार्ड नं. 14 थाना अकलतरा, सोम प्रभात उर्फ सोम निवासी तरौद वार्ड नं 09 थाना अकलतरा , विवेक पुरी गोस्वामी निवासी तरौद वार्ड नं. 20 अकलतरा को पकड़ा गया संदेहीयों को कडाई से पुछताछ करने पर संदेहीयों ने अपने अपने मेमोरंडम कथन में बताया कि दिनांक 13/04/24 को राहुल श्रीवास के आधार कार्ड से संदेहीयों द्वार एक जीओ कम्पनी का सिम खरीदा एवं प्लान किये कि बिलासपुर के ट्रेवलस से कार बुक कर अमरकंटक की ओर लेकर जाते है और कार को लूटकर बेचकर पैसा कमायेगें ड्रायवर को भी निपटा देगें जिसके बाद 09.30 बजे रात्रि को बिलासपुर के कार ट्रेव्लस वाले को मोबाइल फोन किया उसमें से एक, दो ट्रेबलस वाले पहले पैसा डालने के बाद गाड़ी भेजने बोले इसलिए उनसे बात नहीं जमी उसके बाद फिर प्रिंस ट्रेव्लस
बिलासुपर वाले से किराये में बात हुई और मैं अपने आप को रंजीत बताकर ट्रेव्लस
वाले से राहुल श्रीवास के नाम पर खरीदे नया सिम नंबर से बात किया और गाड़ी को कोटमीसोनार गाँव लाने को बोले रात्रि लगभग 10.30 बजे सफेद रंग का स्वीप्ट डिजायर क्रमांक सीजी 04 पीसी 1378 को ड्रायवर रमाकांत तिवारी लेकर आया। जिसमें तीनो लोग गाँव कोटमीसोनार से बैठकर अमरकंटक के लिए निकले कार को ड्रायवर रमाकांत तिवारी चला रहा था ड्रायवर सीट के बगल में राहुल श्रीवास बैठा था विवेक और सोम प्रभात साहु पीछे के सीठ में बैठे थे। जयराम नगर होते हुए बिलासपुर गये और सिपत चौक के पेट्रोल पम्प में पेट्रोल भराये । अपना पहचान छिपाने के लिए अपना एक केशरिया रंग का गमछा को ओढ़े थे। पेट्रोल भराने के बाद सभी अमरकंटक के लिए निकल गये। रास्ते में एक ढाबा में रोककर तीनों गुपचुप तरिके से ड्रायवर को मारने का प्लान बनाये और रात को रात्रि करीबन 02.00 बजे गौरेला, पेड्रा रोड़ के आगे रोड किनारे खाने पिने के नाम से ड्रायवर को गाड़ी रोकने बोले गाड़ी रोकने के बाद विवेक ड्रायवर रमाकांत तिवारी के दोनो पैर को पकडा सोम प्रभात साहु ड्रायवर के हाथ को सीट के पीछे पकड़कर रखा था और राहुल श्रीवास अपने कोहनी से ड्रायवर रमाकांत के गला को सामने से जोर से दबा रहा था उसके बाद ड्रायवर रमाकांत घायल हो गया जिसे कार से निकालकर रोड किनारे जमीन में लेजाकर सभी हाथ मुक्का लात से मारपीट किये है और राहुल श्रीवास वही पर रखे पत्थर से ड्रायवर रमाकांत के सिने को मारे है। मारपीट करने से ड्रायवर रमाकांत तिवारी की मृत्यु हो गई जिसके शव को कार के पीछे सीट में लेटा दिये, विवेक कार को चला रहा था बाजु में राहुल श्रीवास बैठा हुआ था और ड्रायवर के शव के साथ सोम प्रभात साहु बैठा हुआ था। ड्रायवर रमाकांत तिवारी के शव को लेकर वापस आते समय अपने पुराने परचित दोस्त विधि से संघर्षरत बालक का मोबाईल में फोन कर शव को छुपाने के लिए गढ्‌ढा खोदने के लिए बोला और ड्रायवर रमाकांत तिवारी के शव को लेकर सूबह करीबन 06.30 बजे पंडरीपाली पहुँचे, वहाँ विधि से संघर्षरत बालक गढ्‌ढा खोद लिया था लेकिन उजाला होने से वहाँ शव को छुपाना सम्भव नहीं हो सका तब फावड़ा एवं गैती लेकर सभी लोग शव छुपाने के नियत से विधि से संघर्षरत बालक को साथ में गाड़ी में बैठाकर मिरौनी हसौद की ओर जा रहे थे वहाँ पुलिस का चेक पोस्ट लगा देखकर वहाँ से वापस बिर्रा तरफ भागे। रास्ते में विधि से संघर्षरत बालक गाड़ी से उतर गया फिर तीनों लोग बम्हनीडीह, सारागॉव के बीच सड़क से कुछ दूर नहर के किनारे ड्रायवर रमाकांत तिवारी के शव को फेक दिये और कार को लेकर भाग रहे थे ग्राम पचरी के आसपास पहुँचे थे, लोगो का चहल पहल बढने के कारण डर कर कार को छोड़कर आरोपी राहुल श्रीवास गाँव लिटिया की ओर भाग तथा आरोपी सोम प्रभात उर्फ सोम, विवेक पुरी गोस्वामी कापन रेलवे स्टेशन से रायगढ़ तरफ भाग गयें। सभी आरोपियों को सायबर टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों से हिरासत में लिया गया है जिसे घटना के संबंध में पूछताछ कर मेमोरंडम के आधार पर आरोपीयों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन व पत्थर घटनास्थल से खुन आलुदा मिट्टी सादी मिट्टी डिजायर कार आरोपीयों के पहने हुए कपडें जब्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है। प्रकरण सदर में आरोपीयों के द्वारा अपना जुर्म कबुल करने पर प्रकरण में धारा 34, 397 भादवि जोडी गई।

विवेचना दौरान आरोपी राहुल श्रीवास उम्र 20 साल निवासी लटिया वार्ड नं. 14 थाना अकलतरा , सोम प्रभात उर्फ सोम उम्र 19 साल निवासी तरौद वार्ड नं 09 थाना अकलतरा , विवेक पुरी गोस्वामी उम्र 20 साल निवासी तरौद वार्ड नं. 20 अकलतरा जिला जांजगीर-चाम्पा के विरूद्व अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 16.04.2024 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है। तथा प्रकरण में शामिल एक विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय जांजगीर में पेश किया जावेगा प्रकरण की विवेचना जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here