Home छत्तीसगढ़ जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी, 03 पीकअप वाहन से कुल 36...

जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी, 03 पीकअप वाहन से कुल 36 नग गौ-वंश को तस्करों से कराया गया मुक्त, पशु तस्करों के 17 नाग चार पहिया वाहन राजसात किये जाने के बाद भी झारखंड के मवेशी तस्करो के हौसले बुलंद

165
0
1
2
3
6
21
12
17
15
20
8
5
10
7
18
14
9
16
11
19
4
1 2 3 6 21 12 17 15 20 8 5 10 7 18 14 9 16 11 19 4
RO No. 12884/10/03 RO No. 12884/10/01 RO No. 12884/10

जशपुर । जशपुर पुलिस का “ऑपरेशन शंखनाद” जारी है। बुधवार की रात 03 पीकअप वाहन से कुल 36 नग गौ-वंश को तस्करों से पुलिस ने मुक्त कराया है। पशु तस्करों के अब तक 17 नाग चार पहिया वाहन राजसात किये गए हैं। इसके बावजूद  भी झारखंड के मवेशी तस्करो के हौसले बुलंद हैं।


पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह को बुधवार की रात्रि में मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ मवेशी तस्कर अलग-अलग पीकअप वाहन में तिरपाल इत्यादि ढंककर भारी मात्रा में गौ-वंश की तस्करी करते हुये रायगढ़ क्षेत्र की ओर से कुनकुरी होते हुये झारखंड की ओर जाने वाले हैं, इस सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में थाना कांसाबेल, चौकी दोकड़ा, थाना कुनकुरी, थाना नारायणपुर के पुलिस स्टाॅफ की टीम पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु लगाया गया था। थाना कुनकुरी द्वारा मजबूत चेकिंग पाईंट लगाया गया था जिसे क्राॅस करना संभव नहीं था। कुनकुरी पुलिस द्वारा लगाये गये चेकिंग पाईंट की भनक तस्करों को लग गई एवं विभिन्न ग्रामों से होकर रास्ता बदलकर नारायणपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश किये।

अज्ञात तस्करों की नारायणपुर थाना क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नारायणपुर दलबल के साथ रास्ते में नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग करने लगे, इसी दौरान रास्ते में आ रही 02 पीकअप वाहन को पुलिस द्वारा रोकने का प्रयास किया गया परंतु वे नहीं रूककर चरईडांड़ की ओर भागने लगे, नारायणपुर थाना प्रभारी द्वारा टीम के साथ उक्त पीकअप वाहनों का पीछा कर उन्हें रोकने का प्रयास किये परंतु वे तेज गति से भागने लगे। चरईडांड़ की ओर से उप पुलिस अधीक्षक विजय राजपूत की टीम द्वारा आने पर पशु तस्कर अपने वाहन को मोड़कर खरवाटोली ढोटो जंगल की ओर गये एवं रोड में खड़ी कर वहां से भाग गये, मौके पर पुलिस द्वारा वहां से अन्य 01 पीकअप वाहन को भी जब्त किया गया। पुलिस द्वारा तिरपाल से ढके पीकअप वाहन क्र. जे.एच. 01 ई.आर. 3237 से 12 नग गौ-वंश, पीकअप क्र. जे.एच. 01 एफ.डी. 7481 में 12 नग गौ-वंश एवं अन्य बीना नंबर का पीकअप योद्धा से 12 नग गौ-वंश मिलने पर जब्त कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय सिंह राजपूत, थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, चौकी प्रभारी दोकड़ा अशोक यादव, थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक सतीश सोनवानी, उप निरीक्षक संतोष तिवारी एवं अन्य स्टाॅफ का सराहनीय योगदान रहा है।

उप पुलिस अधीक्षक विजय सिंह राजपूत के नेतृत्व में 04 थाना/चौकी की पुलिस रात में घेराबंदी कर खरवाटोली जंगल से 03 पीकअप वाहनों से 36 नग गौ-वंश को जब्त किया गया है, कई जगह बेरिकेड्स लगाये गये थे, हाॅंलाकि आरोपी फरार हो गये हैं, लेकिन पूर्व में फरार हुये आरोपियों की तरह इनको बहुत जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। जशपुर पुलिस की सक्रियता के कारण तस्कर अब रास्ता बदलकर झारखंड की ओर ले जाने का प्रयास कर रहें हैं, जशपुर पुलिस की इस ओर भी कड़ी नजर है।

“एसपी जशपुर शशि मोहन सिंह”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here