Home छत्तीसगढ़ बछड़े के पीठ के उपर पेट्रोल छिड़ककर माचिस मारकर आग लगाने वाला...

बछड़े के पीठ के उपर पेट्रोल छिड़ककर माचिस मारकर आग लगाने वाला आरोपी दिनेश यादव गिरफ्तार , आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 296, 351(2) एवं पशु क्रूरता अधि. 1960 की धारा 11(1)(क) का अपराध पंजीबद्ध

607
0

जशपुर। बछड़े के पीठ के उपर पेट्रोल छिड़ककर माचिस मारकर आग लगाने वालक आरोपी दिनेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 296, 351(2) एवं पशु क्रूरता अधि. 1960 की धारा 11(1)(क) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

जशपुर गढ़ाटोली का रहने वाला विशाल नायक उम्र 22 साल ने दिनांक 05.11.2024 को थाना सिटी कोतवाली जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 28.10.2024 के रात्रि लगभग 08ः30 बजे अपने दोस्त शिव प्रकाश तिवारी, शंकर ताम्रकार के साथ सब्जी मंडी जशपुर की ओर गया था उसी दौरान कीर्तन भवन के सामने भागलपुर का दिनेश यादव गुस्से में आकर अपने मोटर सायकल से पेट्रोल निकालकर पेट्रोल को एक बछड़े के पीठ के उपर छिड़ककर माचिस मारकर आग लगा दिया। प्रार्थी एवं उसके दोस्तों ने दिनेश को ऐसा क्यों कर रहे हो कहने पर वह गुस्से में आकर प्रार्थी से अमर्यादित व्यवहार कर जान से मारने की धमकी दिया।

प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना जशपुर में भा.न्या.सं. की धारा 296, 351(2) एवं पशु क्रूरता अधि. 1960 की धारा 11(1)(क) का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

आरोपी दिनेश यादव के सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा-विवाद कर मारपीट पर उतारू होने से संज्ञेय अपराध घटित करने की पूर्ण स्थिति निर्मित होने पर पृथक से धारा 170/126, 135 बी.एन.एस.एस. के तहत् भी कार्यवाही की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here