Home छत्तीसगढ़ जशपुर जिले से बड़ी खबर : बटईकेला में हुये लूट के दौरान...

जशपुर जिले से बड़ी खबर : बटईकेला में हुये लूट के दौरान हुई हत्या के केश को जशपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर सुलझाया, कुख्यात आरोपी रवि उरांव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम

1882
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । जशपुर जिले से बड़ी खबर है। बटईकेला में हुये लूट के दौरान हुई हत्या के केश को जशपुर पुलिस ने 16 घंटे के भीतर सुलझाया लिया है। कुख्यात आरोपी रवि उरांव ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को दिया अंजाम है।

मंगलवार दिनांक 05.11.2024 को संचू कुमार गुप्ता अपने स्टाफ के साथ अपने कियोस्क बैंक (ग्राहक सेवा केन्द्र) के अंदर बैठकर रूपया पैसा का लेन-देन क्योस्क शाखा में आने वाले लोगों के साथ कर रहा था, इसी दौरान दिन के 11.00 बजे आरोपी रवि उरांव उर्फ रवि कुजूर और रातु राम उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम लालगुडा बटाईकेला कांसाबेल, दोनो संचू के ग्राहक सेवा केन्द्र से लगे किराना दुकान पर बिना नंबर के बजाज मो.सा. व्ही 12 में आये और चाकलेट और पानी खरीदने के बहाने किराना दुकान से क्योस्क बैंक के अंदर रवि उरांव एवं रातू राम दोनों अंदर प्रवेश किये, रवि उरांव अपने पास एक झोली रखा था, अंदर घुसते ही पैंट से रवि ने कट्टा निकालकर अपने हाथ में रखे झोले में संचू को पैसा डालने बोलने लगा संचू द्वारा विरोध करने पर अपने कट्टे के बट से संचू के सिर पर वार किया जिससे संचू के सिर से खून बहने लगा, फिर वे दोनों लूटपाट करने लगे, उसी समय संचू की दादी उर्मिला बाई किराना दुकान के रास्ते क्योस्क बैंक के अंदर आयी और मेरे पोते से क्यों मारपीट कर रहे हो कहकर बीच-बचाव करने लगी तभी रविं ने उर्मिला बाई पर कट्टे से फायर कर दिया जिससे उर्मिला बाई किराना काउन्टर आने जाने के रास्ते में गिर गयी, और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इसके बाद रवि कट्टा को लेकर दुकान से बाहर भागा दुकान के सामने खड़े मो.सा. व्ही 12 को धक्का देते हुये रातु और रवि साथ भागने लगे उसी दौरान अंजू यादव के द्वारा भाग रहे आरोपियों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन रवि और रातु मो.सा. को छोड़कर बटाईकेला जंगल की ओर भाग गये।

उपरोक्त घटना की सूचना मिलते ही जशपुर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह द्वारा तत्काल मौके पर जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय राजपूत के नेतृत्व में 02 टीम गठित कर पतासाजी हेतु रवाना किया गया, आरोपियों के सभी संभावित रास्तो पर नाकेबंदी की गयी, आरोपियों के पता तलाश दौरान घटना स्थल के आस-पास 11 पेट्रोल पंप बटाईकेला के आस-पास के लगे 15 गांव के जंगल में पता तलाश किया गया साथ ही विगत दिनों में हत्या लूट जैसे जघन्य अपराधों में छूटे अपराधियों की पूरी सूची तैयार कर छानबीन की गयी, इसी क्रम में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ दिनों पहले जेल से छुटे लूट के आरोपी रवि उरांव को जशपुर में देखा गया है पुलिस द्वारा पूरे रास्ते की सी.सी.टी.व्ही. के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि रवि उरांव कांसाबेल आया था जिसकी पुष्टि तकनीकी सहायता से भी हुई. घटना में प्रयुक्त मो मो.सा. के चेचिस नंबर के माध्यम से वाहन स्वामी शीतुल राम चैहन उम्र 29 वर्ष साकिन कोरकोटोली सिरिंगकेला थाना दुलदुला जिला जशपुर (छ.ग) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि रवि उरांव उससे घटना कारित करने के लिये मो.सा. लेकर गया था, सभी कड़ियो को जोडते हुये तकनीकी सहायता एवं मुखबीर सूचना पर से पुलिस आरोपी रातु राम के घर पहुंचकर घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया गया, शुरू में तो वह पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, परंतु मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर समस्त घटना क्रम स्वीकार करते हुये अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि लूट की तैयारी जशपुर जिला जेल में रहते हुये रवि उरांव और रातु राम ने पहले ही शुरु कर दी थी, और दीपावली त्योहार के पहले बटाईकेला जाकर रेकी भी कर ली थी दिनांक 05.11.2024 को कहे की व्यवस्था हो जाने के बाद रवि उरांव और रातु राम ने सुनियोजित तरिके से संचू कुमार गुप्ता के क्योस्क सेटर (ग्राहक सेवा केन्द्र) पर धावा बोल दिया था, और बीच-बचाव करने वाली संचू गुप्ता की दादी उर्मिला बाई को गोली मारकर हत्या कर दी और जंगल के रास्ते भाग गये थे। दिनांक 06.11.2024 को थाना कांसाबेल जिला जशपुर के पुलिस द्वारा बटाईकेला में हुये हत्या कांड के दो आरोपियो को गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है, और फरार आरोपी रवि उरांव एवं एक अन्य आरोपी का पता तलाश किया जा रहा है।

उक्त कार्यवाही में प्रभारी एसडीओपी बगीचा एवं अति.पु.अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय, एसडीओपी कुनकुरी श्री विनोद मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक श्री विजय राजपूत, निरीक्षक विनित पाण्डेय, निरीक्षक गौरव पांडेय, उप निरीक्षक अषोक यादव, स.उ.नि. राजेश यादव, स.उ.नि. नीता कुर्रे, स.उ.नि. चैहान, उप निरीक्षक विवेक भगत, सायबर सेल से उप निरीक्षक नसरुद्दीन अंसारी, स.उ.नि. हरिशंकर राम एवं अन्य अधिकारी एवं
कर्मचारियों का योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here