Home छत्तीसगढ़ हत्या का प्रयास एवं लूट करने का फरार गुण्डा बदमाश जर्नादन नायक...

हत्या का प्रयास एवं लूट करने का फरार गुण्डा बदमाश जर्नादन नायक जेल दाखिल, आरोपी के खिलाफ थाना आस्ता में दुष्कर्म, मारपीट जैसे कई अपराध है दर्ज ,पढिए पूरी खबर

839
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर। हत्या का प्रयास एवं लूट करने का फरार गुण्डा बदमाश जर्नादन नायक को जेल दाखिल कर दिया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना आस्ता में दुष्कर्म, मारपीट जैसे कई अपराध दर्ज है।

आपको बता दें प्रार्थी रामदेव राम नायक उम्र 52 साल निवासी ग्राम कोड़ी थाना जारी जिला गुमला (झारखंड) ने दिनांक 10.10.2023 को थाना आस्ता में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका पुत्र मनोज नायक दिनांक 09.10.2023 को अपने घर से मोटर सायकल क्र. जे.एच. 07 जी 1697 में रिश्तेदार को बैठाकर उन्हें ग्राम तलोरा थाना आस्ता में छोड़ने आया था, परंतु छोड़ने के उपरांत वह शाम तक वापस घर नहीं लौटा। परिजनों द्वारा मनोज नायक की पतासाजी करने के दौरान उन्हें रात्रि लगभग 08ः30 बजे ज्ञात हुआ कि वह ग्राम हर्राडीपा के पास चोटिल अवस्था में बेहोश पड़ा हुआ है, उसे ग्रामीणों की सहायता से उठाकर ईलाज हेतु जिला अस्पताल जशपुर लाया गया। डाॅक्टरों द्वारा जशपुर से रिफर करने पर मनोज नायक को रांची ईलाज हेतु लेकर आये।

मनोज नायक ने होश आने पर बताया कि ग्राम हर्राडीपा में मोटर सायकल क्र. जे.एच. 07 जी 1697 से पहुंचने के दौरान उसी गांव का जनार्दन नायक अपने एक अन्य साथी के साथ रास्ते में मिला था, जो उससे पुरानी रंजिश को लेकर, अश्लील गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये टांगी से वारकर रोड के किनारे फेंक दिये थे एवं मोटर सायकल, मोबाईल, मोबाईल इत्यादि को लूट लिये। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना आस्ता में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के आरोपी फरार थे, लगातार पतासाजी की जा रही थी।

विवेचना के दौरान दिनांक 04.11.2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि फरार चल रहा आरोपी जनार्दन नायक अपने गृह ग्राम हर्राडीपा में आया हुआ है, छिपकर रह रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना आस्ता से पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर दबिश देकर उक्त आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ में उसके द्वारा अपने एक साथी के साथ मिलकर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है एवं उसके कब्जे से लूटी गई मोटर सायकल क्र. जे.एच. 07 जी 1697, मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त किया गया है। आरोपी जनार्दन नायक के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 04.11.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता के मामले में पृथक से स्थाई वारंट भी जारी किया गया था।

आरोपी जनार्दन नायक उर्फ संतू नायक के विरूद्ध थाना आस्ता में पूर्व से दुष्कर्म, मारपीट जैसी कई अपराध पूर्व से पंजीबद्ध है तथा थाना आस्ता क्षेत्र का गुण्डा बदमाश भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here