Home छत्तीसगढ़ जशपुर : पति ने पत्नी की पटक-पटक कर बेरहमी से कर दी...

जशपुर : पति ने पत्नी की पटक-पटक कर बेरहमी से कर दी हत्या , हत्या की वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप? पढ़िए पूरी खबर

1057
0

जशपुर। पति ने अपनी पत्नी की पटक-पटक कर बेरहमी से हत्या कर दी । हत्या की वजह हैरान कर देने वाला है।

रविवार को मृतिका का जीजा विलियम लकड़ा पिता लालजीत लकड़ा निवासी कोल्हेंझरिया, थाना तुमला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह आरोपी प्रताप एक्का का साढ़ू है, व मृतिका अल्का एक्का उसकी साली है। रविवार की सुबह उसके साढ़ू आरोपी प्रताप एक्का के पिताजी सुखन एक्का उसके घर कोल्हेंझरिया आए और बताए कि उसकी बहू मृतिका अलका एक्का बिना बताए कहीं चली गई थी, 10 दिनों बाद घर वापस आई है , इसी बात को लेकर आरोपी प्रताप एक्का व मृतिका अलका एक्का के मध्य विवाद हो रहा है, चलो जाकर उन्हें समझा देना, जिसके बाद प्रार्थी सुबह 11बजे के लगभग, आरोपी प्रताप एक्का के पिताजी सुखन एक्का के साथ आरोपी के घर गंझियाडीह, फिंगिट पारा गया, और दोनों को समझा रहा था, इसी दौरान आरोपी प्रताप एक्का गुस्से में आकर अपनी पत्नी अलका एक्का से मारपीट करने लगा, प्रार्थी व उपस्थित अन्य लोगों के द्वारा मारपीट रोकने का प्रयास किया जा रहा था, परंतु आरोपी प्रताप एक्का उनकी बात नही मान रहा था, जिससे प्रार्थी आरोपी के घर से निकलकर वापस कोल्हेंझरिया आ गया। शाम को सूचना मिली कि आरोपी प्रताप एक्का के द्वारा मारपीट कर उसकी साली अलका एक्का की हत्या कर दी गई है। जिस पर विलियम लकड़ा तत्काल अपनी पत्नी के साथ आरोपी प्रताप एक्का के घर गया, जहां उसकी साली मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी थी।

रिपोर्ट पर थाना तुमला पुलिस के द्वारा आरोपी प्रताप एक्का पिता सुखन एक्का निवासी गंझियाडीह फिंगिट पारा , थाना तुमला जिला जशपुर (छ. ग) के विरुद्ध हत्या के लिए बी एन एस की धारा 103(1) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया तथा तत्काल घटना स्थल पहुंच मृतिका के शव का पंचनामा कर शव का डॉक्टर से पीएम कराया गया। पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सूचना के चंद घंटों के भीतर ही आरोपी प्रताप एक्का को हिरासत में लिया गया।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी के द्वारा हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि उसकी पत्नी के द्वारा बार-बार बिना बताए घर छोड़कर जाने से क्षुब्ध होकर, गुस्से में आकर हाथ- मुक्के तथा बांस के डंडे से मारकर, व अपनी पत्नी अलका एक्का के शरीर को दीवार में पटक-पटक कर उसकी हत्या कर दी।

आरोपी प्रताप एक्का के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर, हत्या में प्रयुक्त बांस के डंडे को जब्त कर विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है,न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here