जशपुर। भारतीय सेना के पराक्रम पर संदेह करने से बड़ा देशद्रोह और कुछ नहीं हो सकता। भारतीय लोगो की भावनाओं को आहत करने वाले वाले ऐसे व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने उक्त बातें कहीं। जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक कांग्रेस के नेता और भूपेश बघेल सरकार में संसदीय सचिव रहे यु.डी. मिंज के विवादित बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यु.डी मिंज के इस पोस्ट को देख कर लगता है कि निम्न स्तरीय राजनीति से ग्रसित हो कर मानसिक संतुलन खो चूके हैं। पहलगाम की घटना के बाद पूरा देश आहत है। लोग इस घटना में बलिदान हुए लोगो की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है। आतंकीयों को सबक सिखाने के लिए भारत सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदम के समर्थन में पूरा देश एकजुट हो चुका है। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने भी दोषियों को अकल्पनीय दंड देने का वायदा देशवासियो से किया है। ऐसे समय में यु.डी. मिंज का ऐसा बयान देशवासियों की भावनाओं को आहत करने वाला और गंभीर देशद्रोह बताया है। सुनील गुप्ता ने कहा कि ऐसे मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज करने के साथ ग्रिफ्तारी होनी चाहिए।