Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने...

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को लंबित प्रकरणों का निराकरण गंभीरता से करने के दिए निर्देश, ग्रामीण सचिवालय में पटवारियों को उपस्थित रहने की सख्त हिदायत

281
0

जशपुर । कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक लेकर नामांतरण,डायवर्सन, सीमांकन, खाता विभाजन, राजस्व के लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, सभी एसडीएम उपस्थित थे तहसीलदार और नायब तहसीलदार आनलाइन से बैठक में सीधे जुड़े थे।

कलेक्टर ने सीमांकन के आवेदन का गंभीरता से निराकरण करने के लिए कहा अनावश्यक प्रकरणों को लंबित नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई है।

उन्होंने आधार प्रविष्टियां, नक्सा अपडेट, वन अधिकारी पत्र के प्रकरणों को विशेष ध्यान देकर निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए हैं ‌। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को भू अर्जन के प्रकरणों की भी जानकारी ली और निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आवेदन का परीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने सभी पटवारियों को ग्रामीण सचिवालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए। ताकि ग्रामीणों के आय, जाति,निवास, और राजस्व संबंधी आवेदन का निराकरण वहीं पर किया जा सके । उन्होंने कहा कि किसी भी गांव से पटवारी के अनुपस्थित रहने की शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने समीक्षा के दौरान शासकीय विभागों को कार्यालय बनाने के लिए आबंटित भूमि की स्थिति की भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here