Home छत्तीसगढ़ अवैध शराब के मामले में थाना लाये गये आरोपी को छुड़ाने आए...

अवैध शराब के मामले में थाना लाये गये आरोपी को छुड़ाने आए युवक के खिलाफ आर्म्स-एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध

497
0

सरगुजा (अंबिकापुर)। अवैध शराब के मामले मे थाना लाये गये  आरोपी को छुड़ाने आए युवक के खिलाफ सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना में आर्म्स-एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

दिनांक 19/05/2025 को थाना गांधीनगर द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए दीगर राज्य का शराब बरामदगी कर आरोपी गणों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही थी तभी एक युवक कुर्ता-पजामा एवं जैकेट पहना हुआ थाना आया तथा सीधे थाना प्रभारी से पकड़े गए आरोपियों सेे पूछताछ न करने तथा उसे छोड़ देने के विषय में बात करने लगा उपस्थित स्टॉफ द्वारा उसके व्यवहार पर रोकने पर बार-बार युवक द्वारा अपने कमर पर हाथ रखना युवक के संदेहास्पद क्रियाकलाप को देखते हुए तत्काल युवक की तलाशी उपस्थित थाना स्टॉफ द्वारा ली गई। तलाशी दौरान युवक के कमर से दो बड़े चाकू जिसमें एक 7 इंच फल तथा दूसरा चाकू जिसमें 8 इंच फल तथा एक स्विस नाइफ़ बरामद हुआ युवक से पूछे जाने पर अपना पहचान गलत-सलत बताने लगा, इसी तरह युवक द्वारा लगातार पुलिस को अपना पहचान छुपाया गया युवक के संबंध में पता करने पर ज्ञात हुआ कि इसका नाम आदिनाथ कश्यप पिता काशीनाथ कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी ब्रम्हापारा थाना कोतवाली का होना ज्ञात हुआ। युवक अवैध शराब बिक्री के आरोपीगणों के रिश्तेदारों के कहने पर थाना आना बताया, आरोपी युवक द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार लेकर घूमने आर्म्स एक्ट की धारा 25 का अपराध होने से आरोपी के विरुद्ध थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 296/25 धारा 25 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here