Home छत्तीसगढ़ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिग 29 मई को

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु द्वितीय काउंसलिग 29 मई को

431
0

जशपुर । छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु आयोजित प्राक्चयन परीक्षा का 02 मार्च 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। उक्त परीक्षा के आधार पर मेरिट सूची राज्य कार्यालय द्वारा 30 अप्रैल 2025 को जारी की गई है। जिसका प्रथम काउंसिलिंग 10 से 14 मई 2025 तक आयोजित हुई।

प्रथम काउंसिलिंग उपरांत अनुपस्थित अभ्यर्थियों के रिक्त सीटों के विरूद्ध राज्य कार्यालय से प्राप्त मेरिट सूची अनुसार सरल क्रमांक 254 से 297 तक बालकों के लिए एवं सरल क्र. 309 से 366 तक बालिकाओं के लिए द्वितीय काउंसलिग का आयेाजन 29 मई 2025 दिन गुरूवार को प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा जशपुर नगर में समय प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक होगी।

रिक्त सीटों के विरूद्ध अ.ज.जा. वर्ग में 09, डीएनटी, एनटी,एसएनटी में 06 और विशेष आरक्षित अ.ज.जा. वर्ग में 04 बालकों का एवं अ.ज.जा. वर्ग के 16, पहाड़ी कोरवा के 04, डीएनटी, एनटी,एसएनटी 12 और विशेष आरक्षित अ.ज.जा. वर्ग के 06 बालिकाओं को द्वितीय काउंसलिग में चयन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here