Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर रोहित व्यास के सख्त निर्देश : ग्रामीण सचिवालय में पटवारी,सचिव, ग्रामीण...

कलेक्टर रोहित व्यास के सख्त निर्देश : ग्रामीण सचिवालय में पटवारी,सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, बिजली विभाग और हैंडपंप मैकेनिक को अनिवार्य रूप से रहना होगा उपस्थित

1033
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को जनपद सीईओ की बैठक लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, सुशासन तिहार के लंबित प्रकरणों और प्लास्टिक मुक्त अभियान के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, उपस्थित थे।

कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का जीवों टेगिंग करने के निर्देश दिए हैं। पत्थलगांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत कचरा कलेक्शन चालू करने के निर्देश दिए हैं और बंद मशीन को चालू करने के लिए कहा है। मनोरा विकास खंड के सेरीग्रेशन शेड को शीघ्र चालू करने के लिए कहा है। बगीचा विकास खंड में कचरा कलेक्शन को भी चालू करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए हैं कि ब्लाक वार रोस्टर तैयार करने स्वच्छता ग्राही, काम कर रहे हैं कि नहीं, ग्राम पंचायतों मे श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है कि नहीं जानकारी देने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायतों में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने के लिए कहा है। शौचालय निर्माण के प्रगति की भी जानकारी ली और बरसात से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जल संरक्षण संवर्धन के लिए ग्राम पंचायतों के हैंडपंप के पास सोखता गड्ढा बनाने के निर्देश दिए हैं। ग्राम पंचायतों में भी रैन हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने के लिए कहा ताकि अधिक से अधिक जल संरक्षण संवर्धन का कार्य कर सकें ।

कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकाय से लेकर ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया जाना है। और प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने के लिए संकल्प लिया जाएगा श्रमदान करके सार्वजनिक जगहों को प्लास्टिक मुक्त करने का सार्थक प्रयास करेंगे। कलेक्टर ने बरसात से पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान को पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। स्व-सहायता समूह की दीदियों को स्व-रोजगार से जोड़कर लखपति दीदी बनाने के लिए कहा है।

कलेक्टर ने ग्रामीण सचिवालय में पटवारी, सचिव, बिजली विभाग के मेकेनिक, हैंडपंप बनाने वाले, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सहित विकास खंड अधिकारियों को ग्रामीण सचिवालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं। शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत तपकरा के सचिव को ग्रामीण सचिवालय में अनुपस्थित होने के कारण, कारण बताओ नोटिस जारी करके एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here