Home छत्तीसगढ़ जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म : आदतन अपराधी राजेश्वर...

जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म : आदतन अपराधी राजेश्वर यादव गिरफ्तार

490
0

जशपुर। जान से मारने की धमकी देकर जबरन दुष्कर्म के मामले मे आदतन अपराधी राजेश्वर यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पिछले माह दिनांक 29.05.25 को थाना फरसाबहार क्षेत्र की रहनेञवाली एक 29 वर्षीय प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया,कि वह दिनांक 28.05.25 को वह अपने पति, बच्चों, व गांव के कुछ व्यक्तियों के साथ अपने घर में थी, उसके पति को कमर में दर्द रहता है, इसलिए वह बिस्तर पर लेटा हुआ था, इसी दौरान दोपहर लगभग 03.00 बजे के आसपास आरोपी राजेश्वर यादव उसके घर आया, और बोला कि वह दवाई बनाता है,उसके पति के कमर दर्द को ठीक कर देगा, कहते हुए, प्रार्थिया के पति के पास जाकर कुछ किया, फिर प्रार्थिया के हाथ में कुछ चावल देकर, उसके पति को बोला कि दवाई लेने के लिए उसकी पत्नी को उसके साथ एक तालाब के पास अकेले जाना पड़ेगा, जिस पर प्रार्थिया आरोपी राजेश्वर यादव के कहने पर उसके साथ दवाई लेने अकेले चली गई, इसी दौरान एक सुनसान जगह पर आरोपी के द्वारा प्रार्थिया के साथ अचानक मारपीट कर, जान से मारने की धमकी देकर, जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया और आरोपी, प्रार्थिया को वहीं छोड़ कर फरार हो गया

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश्वर यादव के विरुद्ध दुष्कर्म के लिए बीएनएस की धारा 64(1),116(2), व 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया, व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पता साजी की जाने लगी।

आरोपी राजेश्वर यादव घटना कारित करने के पश्चात थाना फरसाबहार क्षेत्रांतर्गत एक जंगल में छिपा हुआ था, जिस की फरसाबहार पुलिस के द्वारा घेरा बंदी कर हिरासत में लिया गया।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी राजेश्वर यादव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जशपुर पुलिस महिलाओं के प्रति अत्यंत संवेदनशील है, महिला संबंधी अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here