Home छत्तीसगढ़ जशपुर पुलिस ने पूरे जिले में बीती रात चलाया कोंबिंग गस्त का...

जशपुर पुलिस ने पूरे जिले में बीती रात चलाया कोंबिंग गस्त का महा अभियान, गश्त के दौरान 50 से अधिक, गुंडे, निगरानी बदमाशों की, की गई चेकिंग, तीन गिरफ्तारी वारंट सहित 10 स्थाई वारंटियों को भी किया गया गिरफ्तार

397
0

जशपुर। जशपुर पुलिस ने पूरे जिले में बीती रात कोंबिंग गस्त का महा अभियान चलाया है। गश्त के दौरान 50 से अधिक, गुंडे, निगरानी बदमाशों की, चेकिं की गई। इस दौरान तीन गिरफ्तारी वारंट सहित 10 स्थाई वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि बीती रात अपराध की रोकथाम व कानून व्यवस्था को सख्त करने तथा असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के नेतृत्व व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के दिशा निर्देश में जशपुर पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले के 15 थानों एवम 08 चौकी क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कोम्बिंग गस्त का महा अभियान चलाया गया।

इस दौरान सम्पूर्ण जिले में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के द्वारा जिले के 50 गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश,सजायाफ्ता बदमाश व माफी बदमाशों जैसे असामाजिक तत्वों के ठिकानों पर दबिश देकर, समझाया गया कि वे कोई भी अवैधानिक हरकत न करे, जिससे की कानून व्यवस्था भंग हो, ऐसा करते पाए जाने पर पुलिस द्वारा इन पर सख्त कार्यवाही की जावेगी। पुलिस के द्वारा उन पर सतत नजर रखी जा रही है।

कोम्बिंग गस्त के दौरान जशपुर पुलिस के द्वारा रात्रि में संदिग्ध व्यक्तियों के साथ साथ वाहनों की भी चेकिंग की गई, गश्त दौरान पुलिस को 3 गिरफ्तारी वारंटी सहित 10 स्थाई वारंटियों को पकड़ने में सफलता मिली है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस के द्वारा कोम्बिंग गस्त करके गुंडे व निगरानी बदमाशों के चेकिंग तथा वारंट तामिली का अभियान चलाया गया, बदमाशों को अपराध से दूर रहने की सख्त चेतावनी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here