Home छत्तीसगढ़ मोटर सायकल चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से...

मोटर सायकल चोर गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोटर सायकल जब्त,आरोपियों के विरूद्ध धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध

357
0

जशपुर। मोटर सायकल चोर गिरोह के 04 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 03 नग मोटर सायकल जब्त किया है ।आरोपियों के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

प्रार्थी जोगी लकड़ा उम्र 34 साल निवासी जोरोडोल थाना पत्थलगांव ने दिनांक 04.06.2025 को थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह दिनांक 02.06.2025 को अपने छोटे भाई मारकुस लकड़ा के साथ अपनी TVS रायडर मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.यू. 8666 में शादी कार्यक्रम देखने जोराडोल गये थे, मोटर सायकल को रात्रि लगभग 10ः30 बजे घर के बाहर खड़ा किये थे, कुछ देर बाद शादी कार्यक्रम से वापस आने पर देखे कि उसके मोटर सायकल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर उक्त मामले में धारा 303(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही आकाश मांझी को अभिरक्षा में लिया गया, शुरूआत में तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, परंतु बारीकी से पूछने पर उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उक्त मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया। प्रार्थी के मोटर सायकल सी.जी. 14 एम.यू. 8666 को चोरी करने के उपरांत साथी सूरज मांझी जोराडोल के जंगल में छिपाकर रखा था, उसे मेमोरंडम कथन के आधार पर सूरज मांझी से जब्त किया गया।

पुलिस द्वारा प्रकरण के अन्य सहआरोपियों को दबिश देकर अभिरक्षा में लिया गया, सभी से पृथक-पृथक पूछताछ किया गया। उन्होंने बताया कि इस चोरी के अतिरिक्त वे मिलकर अनेक मोटर सायकल चोरी किये हैं। उनके द्वारा धरमजयगढ़ से एक हिरो होण्डा मोटर सायकल एवं ग्राम सुकवांस (लैलुंगा) से एक सीडी डिलक्स मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किये हैं, उनके कब्जे से चोरी किया हुआ कुल 03 मोटर सायकल जब्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने पर उन्हें शुक्रवार दिनांक 06.06.2025 को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

ये हैं गिरफ्तार आरोपी :

सूरज मांझी उम्र 21 साल निवासी छापरपानी थाना लैलुंगा।

राजकिशोर मांझी उम्र 19 साल निवासी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़।

गजेन्द्र चौहान उम्र 22 साल निवासी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़।

आकाष मांझी उम्र 20 साल निवासी रैरूमाखुर्द थाना धरमजयगढ़।

उक्त आरोपियों से चोरी किया हुआ 03 नग मोटर सायकल को जब्त किया गया है, रायगढ़ पुलिस से संपर्क कर आरोपियों की जानकारी को साझा किया जा रहा है। आरोपियों की चंद दिनों में गिरफ्तारी करने पर पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरष्कृत किया गया है।
“एसएसपी श्री शशि मोहन सिंह”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here