Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर ने बाढ़ आपदा से बचाव के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित...

कलेक्टर ने बाढ़ आपदा से बचाव के लिए सभी जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश, अत्यधिक वर्षा की संभावना होने पर नदी किनारे बसे गांव वालों को तत्काल सूचना दें, विधुत विभाग के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल सुधारने के निर्देश

143
0

जशपुर । कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर बरसात को देखते हुए बाड़ आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश दिए हैं नदी नाले में अत्यधिक जल भराव की स्तिथि में तत्काल गांव वालों को सूचना देने के लिए कहा।

उन्होंने इसके लिए गांव के सरपंच, सचिव, कोटवार, रोजगार सहायकों को सूचना देकर जानकारी देने के भी निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने नगर सेना के अधिकारी को बाढ़ आपदा से बचाव के लिए वोट, गोताखोर, रस्सी और बचाव के लिए जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को डेम में ज्यादा पानी भरने पर गांव वालों को तत्काल सूचना देने और सायरेनशर बजाने के निर्देश दिए हैं।

नदी किनारे बसे गांव वालों को अलर्ट मोड़ में रहने के लिए कहा गया है। विधुत विभाग के अधिकारियों को बिजली आपूर्ति बाधित होने पर तत्काल सुधारने के भी लिए कहा गया है।

तेज बारिश और बहाव के कारण पूल पुलिया सड़क क्षतिग्रस्त होने पर तत्काल सुधारने के भी निर्देश लोक निर्माण विभाग ,राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को दिए है ताकि आमजन का आवागमन बाधित न होने पाए ।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी सभी एसडीएम जनपद सीईओ और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कहा कि अब से सभी शासकीय कार्य ई आफिस के माध्यम से ही संचालित होंगे कोई भी दस्तावेज और नस्तियों को ई आफिस से ही भेजने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि कोई भी काम आफलाइन नहीं होगा सभी कार्य ई आफिस के माध्यम से ही किया जाएगा।

कलेक्टर ने समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणा को गंभीरता से करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि स्थल पर जाकर कार्यों की प्रगति की जानकारी ले और फोटो अपलोड करने के भी निर्देश दिए हैं।
उन्होंने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए शिविर लगाने के रूपरेखा तैयार करने के भी निर्देश दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here