Home छत्तीसगढ़ अग्निवीर वायु सेना में भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

अग्निवीर वायु सेना में भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

266
0

जशपुर। भारतीय वायु सेना भर्ती कार्यालय भोपाल द्वारा म.प्र. एवं छत्तीसगढ़ के अविवाहित महिला एवं पुरूष आवेदकों से अग्निवीर वायु वर्ष 2026 हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन वेबसाईट www.agnipathvayu.cdac.in पर 11 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 रात्रि 11.00 बजे तक किये जा सकते हैं।

जिला रोजगार अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अग्निवीर वायु में आवेदन करने हेतु आवेदक के लिए योग्यता निर्धारित की गई है। जिसमे तहत् आवेदक का जन्म 02 जूलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच हुआ होना होगा और जो 10 + 2 या समकक्ष विज्ञान समुह फिजिक्स, मैथ्स, और अग्रेंजी में किसी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय या राज्य या केन्द्र शासित बोर्ड से न्युनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अग्रेंजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो व 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाईल, कम्प्यूटर साईस, इन्स्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी, इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी मान्यता प्राप्त बोर्ड राज्य अथवा केन्द्र शासित से 50 प्रतिशत अंकों के साथ तथा जिसमें इन्टरमिडिएट, मैट्रिकुलेशन में अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक हो व 02 वर्षीय व्यावसायिक कोर्स या इन्टरमिडिएट-मैट्रिकुलेशन में अग्रेंजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ जिसमें अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक हो तथा जो छत्तीसगढ़ का निवासी है ऑनलाईन पंजीयन करवा सकतें है। आवेदन के समय आवेदक अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी, फोटोग्राफ एवं निवास प्रमाण पत्र के साथ रोजगार कार्यालय में उपस्थित हो सकतें है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here