Home छत्तीसगढ़ विशेष जांच अभियान के तहत् खाद्य पदार्थों की दुकानों का औषधि विभाग...

विशेष जांच अभियान के तहत् खाद्य पदार्थों की दुकानों का औषधि विभाग ने किया औचक निरीक्षण, प्रतिष्ठान को साफ-सफाई रखने और खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश

252
0

जशपुर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन जशपुर के द्वारा रक्षाबंधन पर्व के दृष्टिगत विशेष जांच अभियान के अंतर्गत खाद्य पदार्थों की जांच किया जा रहा है।

इसी कड़ी में विगत दिवस 21 जुलाई को कुनकुरी के मधुबन स्वीट्स से खोया (मावा) का नमूना छत्तीसगढ़ राज्य शासन, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नियंत्रक के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी विशेष अभियान के अंतर्गत लिया गया। यह कार्रवाई आगामी रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए त्योहारी सीजन के दौरान खाद्य सुरक्षा की निगरानी के उद्देश्य से की गई है।

कार्रवाई के दौरान प्रतिष्ठान को स्वच्छता बनाए रखने एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। इस जांच अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार राम एवं श्री रोशन वर्मा की टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार राज्य शासन एवं नियंत्रक, खाद्य के निर्देशानुसार बाजार में बिक रही नकली प्रसाधन सामग्रियों पर लगाम लगाने के लिए औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 एवं नियम 19़45 के अनुसार बिना अनुज्ञप्ति के प्रसाधन सामग्री के संधारण पर नियमानुसार कार्यवाही करने थोक और फुटकर औषधि विक्रेताओं का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान पत्थलगांव में स्थित सिंघल ब्रदर्श के यहां से काजमेटिक्स का 02 नमुना संग्रहण किया गया। इसी तरह मा ट्रेडर्स, आकाशगंगा स्टोर, माधव जनरल स्टोर में काजमेटिक्स के क्रय-विक्रय का सघन जांच किया गया और विकास मेडिकल स्टोर, गोयल मेडिक स्टोर पत्थलगांव एवं अग्रवाल मेडिकल एजेंसी लुडेग थोक विक्रेताओं का नारकोटिक्स दवाईयॉ एवं गर्भपात फुटकर दुकानों पर जांच की कार्यवाही की गई। निरीक्षण में जिले के औषधि निरीक्षक योगेश परस्ते और मनीष कंवर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here