Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर रोहित व्यास ने अंकिरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, लोगों...

कलेक्टर रोहित व्यास ने अंकिरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश, 5 चिन्हांकित कुष्ठ रोगियों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश

419
0

जशपुर । कलेक्टर श्री रोहित व्यास ने बुधवार को फरसाबहार विकास खंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अंकिरा का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर ने डाक्टरों और कर्मचारियों की उपस्थिति की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रतिदिन ओपीडी की पंजीयन, लेब , दवाई वितरण और संस्थागत प्रसव की जानकारी ली। उन्होंने लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। किसी भी स्थिति में रात में मरीज आते हैं तो उनको तत्काल स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर एसडीएम फरसाबहार श्री अमित श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जी एस जात्रा और अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

कलेक्टर ने अंकिरा में चिन्हांकित 5 कुष्ठ रोगियों का बेहतर ईलाज करने के निर्देश दिए हैं और लोगों में जन जागरूकता के माध्यम से कोई भी गंभीर बीमारी के लक्षण दिखने में डाक्टरों से सम्पर्क करने की सलाह भी दी गई है।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आयुष्मान कार्ड की भी जानकारी ली और छुटे हुए हितग्राहियों का शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आधार कार्ड के सुधार के लिए भी शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। जिनकी मृत्यु हो चुकी उनका राशनकार्ड से नाम हटाने के निर्देश जनपद पंचायत सीईओ को दिए हैं।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेप्टिक टैंक को ढकने के लिए कहा है। और छत की साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की नियमित साफ सफाई, शौचालय की सफाई नल , बेसिन को ठीक करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने योगा शेड लगवाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने कहा कि बरसात का मौसम है सर्प दंश की शिकायत आने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर ईलाज करवाने की
करने के लिए कहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here