जशपुर। नवसंकल्प शिक्षण संस्थान में नए पीएससी, व्यापम एवं एसएससी जीडी बैच के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई 2025 को किया जाएगा।
नवसंकल्प संस्थान द्वारा नए बैच में छात्र-छात्राओ को पीएससी, व्यापम एवं एसएससी जीडी की तैयारी करायी जाएगी। इनमें जिला के निवासी 50 छात्रों को निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हॉस्टल सुविधा एवं भोजन सहित प्रदान किया जाएगा। 50 छात्रों में 25 छात्र 25 छात्राओं होगें। अन्य छात्रों को डे स्कॉलर के रूप में प्रवेश दिया जाएगा।
छात्रों के प्रवेश हेतु जिले के स्थानीय युवाओं से ऑनलाइन आवेदन पत्र मंगाए जाते हैं, ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 29 जुलाई शाम 4 बजे तक निर्धारित की गई है। जो छात्र अभी तक फॉर्म नहीं भर पाएं हैं वो इसका लाभ ले सकते हैं। चयन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 30 जुलाई को होगा। एसएससी जीडी बैच की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 10.45 तक आयोजित होगी और पीएससी व्यापम के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से 2.45 तक आयोजित होगी। परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जायेगी, परीक्षा देने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सम्बंधित नंबर 7000896571 पर अपना नाम व्हाट्सअप कर सकते हैं।