Home छत्तीसगढ़ इंस्टाग्राम के माध्यम से दिल्ली के युवक ने जशपुर जिले की युवती...

इंस्टाग्राम के माध्यम से दिल्ली के युवक ने जशपुर जिले की युवती से दोस्ती कर फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो कर दिया अपलोड, दोनों वीडियो कॉल पर करते थे बातचीत, बातचीत के दौरान बना ली थी युवती की अश्लील वीडियो, पढ़िए पूरी खबर

543
0

जशपुर। इंस्टाग्राम के माध्यम से दिल्ली के युवक ने जशपुर जिले की एक युवती से दोस्ती कर फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो अपलोड कर वायरल कर दिया। दोनों वीडियो कॉल पर बातचीत करते थे। बातचीत के दौरान युवक ने युवती की अश्लील वीडियो बना ली थी। आरोपी कंवलजीत सिंह, उर्फ गुरदित सिंह, उम्र 25 वर्ष गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली का रहने वाला है।

3 साल पहले 18 जुलाई 2022 को को थाना कुनकुरी क्षेत्रांतर्गत एक प्रार्थिया ने थाना कुनकुरी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसका सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के माध्यम से कंवलजीत उर्फ गुरदित सिंह नाम के व्यक्ति से , दोस्ती हुआ था, वह उससे गत एक माह से संपर्क में थी, इस दौरान प्रार्थिया व आरोपी कंवलजीत सिंह की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत होती थी व उनके द्वारा अपने मोबाइल नंबर का भी आदान प्रदान किया गया था,बातचीत के दौरान ही आरोपी कंवलजीत के द्वारा प्रार्थिया को गुमराह करते हुए, उसकी अश्लील वीडियो बना ली गई थी, दिनांक 18.07.22 को आरोपी कंवलजीत सिंह के द्वारा प्रार्थिया के मोबाइल फोन में वाट्सअप के माध्यम से अश्लील वीडियो को भेजकर, प्रार्थिया से एक लाख रु की मांग करने लगा व रुपए नहीं देने पर वीडियो को वायरल करने की धमकी देने लगा, प्रार्थिया के द्वारा जब रुपए देने में असमर्थता जताने पर, आरोपी कंवलजीत सिंह के द्वारा, प्रार्थिया के ही फेसबुक को हैक कर, प्रार्थिया को बदनाम करने के उद्देश्य से उसके फेसबुक स्टोरी में अश्लील वीडियो भी वायरल कर दिया।।

युवती की रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में आरोपी कंवलजीत सिंह के विरुद्ध भा. द. सं. की धारा 506,384 व सूचना प्रद्योगिकी अधिनियम की धारा 67,67(ए)(बी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान पुलिस के द्वारा,आरोपी कंवलजीत की फेसबुक/ इंस्टाग्राम आईडी व संदिग्ध मोबाइल नंबर का पुलिस की टेक्निकल टीम से जांच कराने पर पता चला, कि उक्त आरोपी कंवलजीत सिंह दिल्ली में है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा आरोपी को पकड़ने, एक पुलिस टीम गठित कर दिल्ली भेजी गई। जहां पुलिस की टेक्निकल टीम व मुखबिर की सूचना के आधार पर, गुरुनानक नगर, थाना तिलक नगर दिल्ली से आरोपी कंवलजीत सिंह को हिरासत में लेकर वापस लाया गया। आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन को भी पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि आरोपी कंवलजीत सिंह अत्यंत शातिर था, पूर्व में भी जशपुर पुलिस की टीम आरोपी की पता साजी हेतु दिल्ली भेजी गई थी, मगर वह लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, जिससे जशपुर पुलिस को उसे ट्रेस करने में, समस्या का सामना करना पड़ रहा था, पुलिस की टेक्निकल टीम के द्वारा उसे लगातार ट्रेस किया जा रहा था, अंततः जशपुर पुलिस को, आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह को दिल्ली के गुरुनानक नगर से हिरासत में लेने में सफलता मिली।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी कंवलजीत सिंह उर्फ गुरदित सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गुरु नानक नगर, थाना तिलक नगर, दिल्ली के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि महिलाओं से संबंधित अपराधों के प्रति जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, युवती की अश्लील वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपी को दिल्ली से लाकर , जेल भेजा गया है, ऑपरेशन अंकुश जारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here