जशपुर । केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित पत्थलगांव एवं कुनकुरी में शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें विद्युत वितरण कंपनी के समस्त कर्मचारियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, ठेकेदारों, वाहन मालिकों ने भाग लिया।
वितरण कंपनी पत्थलगांव के शिविर में कार्यपालन यंत्री एस पी मरकाम के द्वारा सभी को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया ।उनके द्वारा सभी को सोलर पैनल लगाने हेतु प्रेरित किया गया, एवं मिलने वाला सब्सिडी के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ बैंक फाइनेंस करने की भी संपूर्ण जानकारी दी गई।
उक्त शिविर में कार्यपालन यंत्री के अतिरिक्त सहायक यंत्री श्री मनीष कुमार खत्री, कनिष्ठ यंत्री पत्थलगांव श्री कुल रंजन मिंज,एवं अन्य कर्मचारी गण उपस्थित हुए। श्री एसपी मरकाम के द्वारा बताया गया कि 1 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार के द्वारा 30 हजार एवं राज्य सरकार के द्वारा 15 हजार का अनुदान दिया जाता है, 2 किलो वाट का सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा 60 हजार एवं राज्य सरकार द्वारा 30 हजार का अनुदान दिया जाता है इसी तरह 3 किलो वाट या उससे अधिक का सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा अधिकतम अनुदान 78000 एवं राज्य सरकार द्वारा अधिकतम 30000 का अनुदान दिया जाता हैं।
कुनकुरी में आयोजित शिविर में सहायक यंत्री श्री लोक नाथ नेताम, कनिष्ठ यंत्री कुनकुरी श्री गिरधर कुमार, कनिष्ठ यंत्री दुलदुला श्री अनिल साय, कनिष्ठ यंत्री तपकरा श्री रामपाल कंवर, एवं बिलिंग प्रभारी श्री रिजवान उल हक उपस्थित होकर योजना का विस्तृत जानकारी दिया गया।