Home छत्तीसगढ़ शिक्षिका के घर दिनदहाड़े हो गई चोरी, सोने के जेवर और नगद...

शिक्षिका के घर दिनदहाड़े हो गई चोरी, सोने के जेवर और नगद रकम ले उड़े चोर, छात्रा के घर में भी दिनदहाड़े नगद रकम और सोने के जेवर की हुई है चोरी, थाना से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ही चोरों ने चोरी की घटना को दिया है अंजाम

241
0

जशपुर। शिक्षिका के घर दिनदहाड़े चोरों ने चोरी घटना को अंजाम दिया है। शिक्षिका के घर से सोने के जेवर और नगद रकम चोर ले उड़े हैं। छात्रा के घर में भी नगद रकम और सोने के जेवर की चोरी हुई है। थाना से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ही चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है । दोनों ही चोरी का मामला जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र की है। पहला मामला कांसाबेल थाना क्षेत्र के सिहारबुड की है वहीं दूसरा चोरी का मामला कांसाबेल से लगे गांव टांगरगांव की है।

कांसाबेल थाना क्षेत्र के सिहारबुड बरटोली की रहने वाली शिक्षिका श्वेता एक्का ने गुरुवार को कांसाबेल थाना पहुंचकर चोरी के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है । शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि गुरुवार 07/08/2025 को सुबह 9.30 बजे वह नायक टोली हथगडा ड्यूटी गई थी, ड्यूटी से 04.00 बजे घर वापस लौट कर आई तो देखी की  घर का दरवाजा खुला था अंदर जाकर देखी तो घर में रखे अलमारी ,दीवान पलंग एवं बडा पेटी खुला था सामान बिखरा पडा था, अलमारी में रखे 30000/ (तीस हजार रूपये) रूपये नगदी और मंगलसूत्र , जेवरात को कोई अज्ञात चोर दिन में घर का दरवाजा का ताला तोडकर चोरी कर ले गया है। शिक्षिका श्वेता एक ने पुलिस को बताया कि पडोसी तारामनी एक्का के यहां भी ताला तोडकर चोरी हुई है।

दूसरा मामला भी कांसाबेल थाना क्षेत्र के टांगरगांव की है। टांगरगांव की रहने वाली निशा पैंकरा ने कांसाबेल थाना पहुंचकर पुलिस को बताया कि वह रायपुर में पढाई करती है। दिनांक 04/08/2025 को रायपुर में थी तब उसका भाई कारतुस पैंकरा फोन करके शाम में बताया कि वह सुबह घर को बंद करके खेत में काम करने के लिये गया था खेत से काम करके घर आया तो देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो घर में रखे दो अलमारी का लाक खुला हुआ था और एक बडा पेटी और दो छोटा पेटी खुला था सामान बिखरा पडा था। अलमारी में रखे 11000/- (ग्यारह हजार ) रूपये नगदी और जेवर सोने का पुराना माला कान का झुमका 02 नग पुरानी, 02 नग चांदी का पुराना पायल तथा पेटी में रखे कांसा का 02 थाली को कोई अज्ञात चोर  दिन में छत कि ओर से अंदर घुसकर घर के दरवाजा का ताला तोडकर नगदी व जेवर चोरी कर ले गये है। भाई के द्वारा फोन से सूचना प्राप्त होने पर निशा पैकरा दिनांक 05/08/25 को रायपुर से कांसाबेल पहुंची। छात्रा निशा पैंकरा ने कांसाबेल पुलिस को बताया कि उसके छत से ही पडोसी विपिन किशोर लकडा के घर जाने का रास्ता है उनके यहां से भी कुछ जेवर चोर चोरी कर ले गये हैं। छात्रा निशा पैंकरा ने पुलिस को बताया कि उसके घर से से चोरी गये जेवर उसकी मम्मी स्व. गीता पैंकरा का था जो मिलने पर देखकर पहचान लेगी।

दोनों ही मामले में कांसाबेल पुलिस भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 ( ए) 331(3) के तहत अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है ।

आपको बता दें कांसाबेल थाना क्षेत्र में पिछले कुछ माह से लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस अब तक चोरी के मामलों को नहीं सुलझा पाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here