जशपुर। जशपुर जिले में दिन-ब-दिन चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शेखरपुर के रहने वाले किसान के यहां चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने किसान के घर से अलमारी में रखे हुए नगद ₹25000 व सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए हैं। किसान संजय विशाल ने पत्थलगांव थाना पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कराया है।
शेखरपुर का किसान संजय विशाल ने पत्थलगांव थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के दौरान पुलिस को बताया कि अलमारी के अंदर लाकर में रखे नगदी 25000 रूपये, सोने चांदी का जेवर जिसकी कीमत लगभग 50000 रूपये है, इस प्रकार कुल 75000 रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया है। किसान संजय विशाल ने पुलिस को बताया कि रोपा बीड़ा करने के लिए दिनांक 25-07-2025 को मेरे बड़े भाईयों से 40 हजार रूपये लिया था जिसमें से 15 हजार रूपए को खर्च किया तथा 25 हजार रूपये को हमारे घर के आलमारी के लाकर में सोने चांदी के जेवर के साथ रख कर आलमारी को लाक कर चाबी उसी आलमारी के उपर रख दिया था। मैं तथा मेरी पत्नी सुबह से खेत में काम करने चले जाते हैं घर पर मेरी लड़की कु0 दिप्ती (उम्र 11 वर्ष ) रहती है। हम लोग शाम करीब 05-06 बजे घर वापस आते हैं। 05-06 बजे खेत से वापस आये तथा खाना पीना खाकर सो गये। दिनांक 29-07-2025 के रात्रि में आलमारी खोलकर देखा था मेरा पैसा व जेवर था। आज सुबह मजदूरों को पैसा देना था तो आलमारी खोल कर अंदर लाकर को खोला तो देखा कि लाकर में रखा हुआ पैसा तथा सोना चांदी के जेवर कुछ नहीं था। मैं मेरी पत्नी तथा बच्चों से पूछा तो कोई कुछ भी नहीं बता पाये। आलमारी में नगदी रकम 25 हजार रूपये, सोने का कान का झुमका एक जोड़ी, सोने का एक हार, सोने का एक माला, चांदी का दो जोड़ी पायल, चांदी का दो जोड़ी बिछीया कुल कीमत लगभग 50 हजार रूपये तथा नगदी 25 हजार रूपए को कोई अज्ञात चोर दिन में हमारे घर अंदर घुस कर चोरी कर ले गया है। मैं अपने घर वालों से तथा आस-पास पता करके देखा कोई पता नहीं चल रहा है।
पत्थलगांव थाना क्षेत्र के शेखरपुर के रहने वाले किसान संजय विशाल की रिपोर्ट पर पत्थलगांव थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ 305 (ए) (331)3 भारतीय न्याय संहिता की धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।