जशपुर। 27 अगस्त को भगवान श्री गणेश की स्थापना के साथ ही दस दिवसीय गणेशोत्सव का शुभारंभ होगा। इस उत्सव को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक और व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर सहायक कलेक्टर श्री अनिकेत अशोक, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष में शांति समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में शांति समिति के सदस्यगण, नगर पालिका अध्यक्ष श्री अरविंद भगत, एसडीएम श्री विश्वास राव मस्के, सीएमएचओ डॉ. जी. एस. जात्रा, एसडीओपी श्री चंद्रशेखर परमा, कमांडेंट जिला सेनानी श्री विपिन लकड़ा मौजूद रहे।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री साहू ने गणेश पंडाल आयोजक समितियों से कहा कि प्रशासन के द्वारा समितियों को हर जरूरी सहयोग प्रदान किया जाएगा। विसर्जन के दौरान रेस्क्यू टीम तैनात रहेगी। इसके साथ यातायात व्यवस्था के लिए भी टीमें लगाई जाएगी। उन्होंने आयोजकों को रैली निकालने और विसर्जन करने के समय की सूचना प्रशासन को देने को कहा, ताकि आवश्यक व्यवस्था बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचने विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरते। उन्होंने कहा कि जिनको तैरना आता है वहीं विसर्जन के दौरान मौजूद रहे। उन्होंने बच्चों को विसर्जन से दूर रखने की सलाह दी। बैठक में अतिरिक पुलिस अधीक्षक श्री सोनी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी की मूर्ति स्थापित करने, गणेश पंडाल में बिजली की समुचित व्यवस्था करने, किसी जिम्मेदार व्यक्ति को वॉलंटियर रखने, फायर एक्सटिंग्विशर रखने, जुलूस के समय किसी भी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र का उपयोग नहीं करने, तालाब में अनावश्यक कचरा नहीं फैलाने और साउंड सिस्टम को निर्धारित ध्वनि स्तर पर बजाने की अपील आयोजक समितियों से की।
अपर कलेक्टर श्री साहू ने सीएमएचओ को विसर्जन के दिन एम्बुलेंस सहित सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर पालिका जशपुर को लाइटिंग की समुचित व्यवस्था और साफ-सफाई बनाए रखने के भी निर्देश दिए। इस दौरान पार्षदगण फैजान सरवर खान, श्रीमती कंचन बैरागी, श्री देवधन नायक और शबनम खातून सहित गणेश पंडाल आयोजक समितियों के सदस्यगण मौजूद रहे।