जशपुर। निगरानी बदमाश रामप्रसाद यादव के घर से पुलिस ने 4 लाख 50 हजार रुपए मूल्य का गांजा बरामद किया है। रामप्रसाद यादव अपने पुत्र नूरपति यादव, पत्नि गुलाबी यादव एवं बहु शांति यादव के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा की खरीदी बिक्री करते हैं। मामला जशपुर जिले के बागबाहर थाना क्षेत्र के कुकरगांव की है। पुलिस ने आरोपी रामप्रसाद यादव को गिरफ्तार किया है वहीं उसकी पत्नी गुलाबी यादव पुत्र नूरपति यादव और बहू शांति यादव एवं एक अन्य व्यक्ति फरार है जिसकी पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है। पुलिस बरामद किए गए गांजा का प्रति किलो मूल्य 33000 रुपए आंक रही है। इस हिसाब से बरामद किए गए 16 किलोग्राम गांजा का बाजार मूल्य 450000 रुपए होता है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना बागबहार क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुकरगांव निवासी आरोपी रामप्रसाद यादव, जो कि निगरानी बदमाश है, अवैध रूप से गांजा तस्करी के कारोबार में संलिप्त है, व अपने घर में बिक्री के लिए, गांजा को छुपाकर रखा है, जिस पर बागबहार पुलिस के द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर, पुलिस टीम के साथ निगरानी बदमाश की चेकिंग हेतु, ग्राम कुकरगांव, मोहनीपुरी, में आरोपी रामप्रसाद यादव के घर रवाना हुए, पुलिस जब निगरानी चेकिंग हेतु आरोपी रामप्रसाद के घर पहुंची, तो रामप्रसाद व उनके परिजनों के द्वारा , पुलिस को देख, जबरन पुलिस के साथ वाद-विवाद करते हुए, अपने घर को ताला मारकर , फरार हो गए, पुलिस को संदेह होने पर, पुलिस के द्वारा विधिवत ताला तुड़वाकर जब घर की तलाशी ली गई तो, वहां सोफे के नीचे , कूलर के अंदर व आंगन में खड़ी सफेद रंग की स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG14MD5804 में प्लास्टिक की पोलीथीन में बांध कर छिपाकर रखा हुआ,16 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिसकी बाजार में कीमत लगभग 04 लाख 50 हजार रुपए है। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित, तस्करी में प्रयुक्त स्कॉर्पियो वाहन व एक स्कूटी को भी जब्त किया है।
मामले में पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध थाना बागबहार में 8,20(बी)(2)(C),29 एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
विवेचना के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी निगरानी बदमाश रामप्रसाद यादव उम्र 50 वर्ष निवासी कुकरगांव, मोहिनीपूरी , को हिरासत में लेकर, उसके अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए गए पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने बागबहार क्षेत्र में एक निगरानी बदमाश के कब्जे से 16 किलो गांजा बरामद किया है व उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में संलिप्त अन्य लोगों की भी पहचान कर ली गई है, नशे के कारोबार में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।