जशपुर। जशपुर जिले से बड़ी खबर है। गौ वंश का वध कर उसका मांस बनाकर खाने व विक्रय करने के मामले में राजू कुजूर, राजेन्द्र कुजूर, विनय कुजूर संदीप कुजूर एवं गोकुल टोप्पो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
शुक्रवार दिनांक 29.08.25 को थाना पत्थलगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत ग्राम मुड़ापारा, पैरापारा निवासी आरोपी राजू कुजूर अपने, कुछ साथियों के साथ, मुड़ापारा में ही एक खेत में गौ वंश का का वध कर मांस बनाकर , खाने व बिक्री करने के लिए हिस्सा बंटवारा कर रहे हैं, जिस पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा मुखबिर की सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, तत्काल पुलिस टीम के साथ मुखबिर के बताए अनुसार ग्राम मुड़ापारा, पैरापारा रवाना हो कर, खेत की घेरा बंदी की गई, जहां पुलिस को चार संदिग्ध व्यक्ति मिले, पुलिस के द्वारा जब घटना स्थल की तलाशी ली गई, तो वहां प्लास्टिक की थैली में डेढ़ किलो गौ वंश का मांस मिला, व मौके पर गौ वंश का कटा सिर, पैर, पूछं सहित मांस काटने का औजार व मांस काटने हेतु प्रयुक्त लकड़ी का टुकड़ा मिला, जिसे कि पुलिस के द्वारा जब्त कर लिया गया है।
चारों संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम क्रमशः राजू कुजूर उम्र 40 वर्ष,रामेश्वर कुजूर उम्र 35 वर्ष, संदीप कुजूर उम्र 30 वर्ष सभी निवासी मुड़ापार व चौथे आरोपी ने अपना नाम गोकुल टोप्पो, उम्र 35 वर्ष, निवासी सूरजगढ़, थाना पत्थलगांव का निवासी होना बताया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा वध किया गया ,गौ वंश, आरोपी राजू कुजूर का था, जिसे कि वे एक अन्य आरोपी विनय कुजूर के साथ मिलकर खाने व बिक्री करने के लिए वध किए थे, शेष गौ वंश के मांस को आरोपी विनय कुजूर अपने साथ लेकर गया है, चारों आरोपियों की निशानदेही पर, पुलिस ने पांचवे आरोपी विनय कुजूर को भी चिन्हित कर लिया था, जिसे भी पुलिस के द्वारा हिरासत में ले लिया गया है। शेष गौ वंश के मांस के संबंध में आरोपी विनय कुजूर उम्र 35 वर्ष निवासी मुंडा पारा थाना पत्थलगांव से पूछताछ करने पर, उसके द्वारा उक्त गौ वंश के मांस को नाले में बहा देना बताया गया है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है, जिसे भी जब्त करने हेतु प्रयास किया जा रहा है।
पूछताछ पर पांचों आरोपियों के द्वारा अपराध स्वीकार करने व पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने पर, उनके विरुद्ध थाना पत्थलगांव में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,5,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि पत्थलगांव क्षेत्र में गौ वंश के मांस के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, ऑपरेशन शंखनाद निरंतर जारी है।