रायपुर। फर्जी I.B अधिकारी को पुलिस ने , वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। चालानी कार्यवाही से बचने अपने पास रखे I.B अधिकारी का ID CARD आरोपी ने पुलिस को दिखाया, पुलिस ने जब आईडी कार्ड की जांच कराई तो पता चला कि कार्ड फर्जी है।
पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा प्रतिदिवस वाहन चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है
इसी कड़ी में रविवार दिनांक 31.08.25 को रात्रि के समय थाना आमानाका के द्वारा चंदनडीह चौक नदंनवन जीई रोड के पास चेंकिग कार्यवाही के दौरान एक एक्टीवा सवार अपने वाहन को तेज गति एंव लापरवाही पुर्वक चला रहा था जिसे रूकवाया गया जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम विशाल कुमार पिता राजीव कुमार उम्र 29 साल निवासी श्रीनिवास रेजीडेंसी मकान नबंर 13/310 नर्मदापुरम रोड डी मार्ट के पास भोपाल म0प्र0 हालपता टैगोर नगर शेख सलीम के मकान मे टिकरापारा रायपुर छ0ग0 अपने रिस्तेदारो के यहां पर रहना बताया। जिसका चालानी कार्यवाही करते समय आरोपी द्वारा अपने आप को इंटेलीजेंस ब्युरो (I.B) मे सहायक केन्द्रीय खुफिया अधिकारी बताते हुए एक ID CARD दिखाया जिसमे भारत सरकार का मोना गृह मंत्रालय लिखा हुआ था एंव चालानी कार्यवाही करने से मना करने लगा उक्त व्यक्त्ति के ID CARD पर शंका होने पर उसकी तस्दीक किया गया जो फर्जी होना पाया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना आमानाका मे अपराध क्रमाक 286/25 धारा 319(2) 336(3) 340(2) , BNS ,184 MV ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है।