रायपुर। साईंस कॉलेज छात्रावास में घूसकर बलवा करने वाले फरार 04 आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है वहीं घटना में शामिल अब तक कुल 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना मे धारा 115(2), 191(2), 191(3), 333, 304(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना को लेकर प्रार्थी उमादास मुखर्जी ने थाना सरस्वती नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह साईंस कॉलेज हॉस्टल में रहकर साईंस कॉलेज में बी.एस.सी. अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। दिनांक 12.10.2025 को रात्रि लगभग 11.45 बजे छात्रावास में 50-60 व्यक्तियों का एक गैंग छात्रावास के अंदर प्रवेश कर प्रार्थी सहित अन्य छात्रावासियों के साथ हाथ-मुक्का, डंडा, चाकू से मारपीट करने लगे तथा छात्रों का सामान चोरी कर फरार हो गये थे। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 246/25 धारा 115(2), 191(2), 191(3), 333, 304(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण में आरोपी मोनेश उर्फ मोन्टू केसरकर, धर्माशुं सोनपिपरे, गेबिन यादव, प्रतीक यादव, आकाश गुप्ता उर्फ बाबू एवं थानेश्वर उर्फ सोनू साहू को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया जा चुका है।*
प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपी घटना के पश्चात् से लगातार फरार चल रहे थे जिस पर टीम के सदस्यों प्रकरण में फरार आरोपियों के छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपी रोशन वागिरे, अरबान खान उर्फ टिन्टू, मनीष तिवारी एवं हाफिजुद्दीन उर्फ फैज के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुआ जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा चारों की पतासाजी कर उन्हें गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
रोशन वागिरे पिता किशोर वागिरे उम्र 19 साल निवासी शिव मंदिर के पास कोटा महंत तालाब थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।
अरबान खान उर्फ टिन्टू पिता अल्फाज खान उम्र 18 साल निवासी मंहत तालाब कृष्णा नगर कोटा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।
मनीष तिवारी पिता स्व. विनोद कुमार तिवारी उम्र 20 साल निवासी कृष्णा नगर कोटा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर।
हाफिजुद्दीन उर्फ फैज पिता भामीमुद्दीन उम्र 19 साल निवासी संजय नगर गौसिया चौक थाना टिकरापारा जिला रायपुर।