Home छत्तीसगढ़ जिले के सभी आठ विकासखण्डों में विशेषज्ञ देंगे स्टूडेंट्स को सक्सेस...

जिले के सभी आठ विकासखण्डों में विशेषज्ञ देंगे स्टूडेंट्स को सक्सेस मन्त्र, आज दुलदुला ब्लॉक से हुई शुरुआत

32
0
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1)
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM
WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.20 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.27 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.26 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM (2) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM (1) WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.21 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.24 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.23 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.25 AM WhatsApp Image 2024-01-26 at 11.51.22 AM

संतोष गुप्ता, जशपुर। जिला प्रशासन एवं स्कूल शिक्षा विभाग की पहल पर जिले के सभी विकासखंडों में विषय आधारित उन्मुखीकरण एवं कैरियर गाइडेंस की कार्यशाला आयोजित की जा रही है। इस क्रम में आज दुलदुला विकासखंड के सेंट मेरिस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के आडिटोरियम में कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में विकासखंड अंतर्गत संचालित सभी शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के 10वीं एवं 12 वीं के 995 विद्यार्थी उपस्थित रहे।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिले के कलेक्टर निलेषकुमार महादेव क्षीरसागर ने कहा कि हर स्टूडेंट्स का सपना होता है कि वे जिंदगी की रेस में आगे निकल जाएं लेकिन बिना लक्ष्य निर्धारण के यह सम्भव नहीं होता,परिश्रम एवं दृढ़ संकल्प के बल पर जिंदगी में हर स्पर्धाएं जीती जा सकती है, उन्होंने कहा कि हर स्टूडेंट्स के लिए प्रतिस्पर्धा काफी अहम है। उन्होंने कहा कि यशस्वी जशपुर कार्यक्रम से जशपुर जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में कई आयाम स्थापित किये हैं,सभी शिक्षकों , बच्चों के मेहनत एवं कार्यकुशलता का परिणाम यह है कि आज जशपुर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आई है। उन्होंने जिले का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत हो, इसके लिए प्राचार्यों एवं शिक्षकों को जरूरी निर्देश भी दिए।
स्टूडेंट्स के सवालों पर विशेषज्ञों का लाइव रेस्पॉन्स :
कार्यशाला में जिले के विभिन्न ब्लाकों से आये विषय विशेषज्ञों से स्टूडेंट्स ने जिज्ञासा आधारित कई अहम एवं रोचक सवाल पूछे, जिसका विशेषज्ञों ने लाइव रेस्पॉन्स दिया।स्टूडेंट्स के पूछे गए एक सवाल के जबाब में अंग्रेजी विषय के विशेषज्ञ शिव प्रसाद राम ने कहा कि विषयों की जटिलता आपके मनोवैज्ञानिक सोच पर निर्भर करती है।अंग्रेजी, भौतिकी,गणित एवं रसायन शास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर माइक्रो एवं एनालिटिकल स्टडी कर उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए जा सकते हैं। विषयगत समस्याएं हर स्टूडेंट्स के लिए चुनौती होते हैं लेकिन एक्सपेरिमेंट के आधार पर विषय की जटिलताओं को समझा जा सकता है। स्टूडेंट्स को विषयों का चयन अपने रुचि के आधार पर करना चाहिए एवं कॅरियर को लेकर अलर्ट रहना चाहिए।स्टूडेंट्स के एक अन्य सवाल के जबाब में मनोरा ब्लॉक से अंग्रेजी के विशेषज्ञ टुमनु गोसाई ने कहा कि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए समयबद्ध तैयारी की आवश्यकता होती है।परीक्षा पूर्व प्रश्न पत्रों का पैटर्न समझना जरूरी होता है।इस कार्यशाला में अंनत पैंकरा , राजपाल कुजूर ,चंद्रप्रकाश गायकवाड़ , अशोक सिंह , एन नारंग ने स्टूडेंट्स को सक्सेस मन्त्र दिए एवं साइकोलॉजिकल स्ट्रेस से बचने सुझाव भी शेयर किया।
सभी विकास खण्डों में आयोजित की जाएगी कार्यशाला :
जिला शिक्षा अधिकारी एन. कुजूर ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉकों में निर्धारित तिथियों को विषय आधारित उन्मुखीकरण एवं कैरियर गाइडेंस कार्यशाला आयोजित की जाएगी। 10 जनवरी को विकास खण्ड मनोरा,11 जनवरी जशपुर ,15 जनवरी पत्थलगांव,1 फरवरी कांसाबेल,5 फरवरी बगीचा, 07 फरवरी कुनकुरी, 08 फरवरी को विकास खण्ड फरसाबहार में आयोजित होगी, इस कार्यशाला के माध्यम से अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र जैसे महत्वपूर्ण विषयों के विविध तथ्यों का विश्लेषण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here