Home छत्तीसगढ़ पक्षपात का शिकार हुआ नन्हा क्रिकेटर, 25 विकेट लेने के बाद भी...

पक्षपात का शिकार हुआ नन्हा क्रिकेटर, 25 विकेट लेने के बाद भी नहीं हुआ सलेक्शन

39
0
1
2
3
6
21
12
17
15
20
8
5
10
7
18
14
9
16
11
19
4
1 2 3 6 21 12 17 15 20 8 5 10 7 18 14 9 16 11 19 4
RO No. 12884/10/03 RO No. 12884/10/01 RO No. 12884/10

संतोष गुप्ता, जशपुर। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ अंडर 16 प्लेट ग्रुप के विभिन्न जिले की टीमों के बीच दो दिवसीय टेस्ट मैचों की प्रतियोगिता हाल ही में समाप्त हुए हैं। जशपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से खेल रहे अंबिकापुर के गांधीनगर मोहल्ले के नन्हे क्रिकेटर नैवेद्य गुप्ता पिता यतीन्द्र गुप्ता ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 25 विकेट लिया और प्लेट ग्रुप में पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा परन्तु 17 जनवरी को जारी छत्तीसगढ़ प्रदेश की टीम में उनका नाम शामिल नहीं होना आश्चर्यजनक रहा। नैवेद्य गुप्ता ने दल्ली राजहरा में बस्तर के खिलाफ 9 और कांकेर के खिलाफ 7 विकेट झटके। इसकी बदौलत जशपुर की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई। सेमीफाइनल में अपने से कहीं बेहतर टीम भिलाई स्टील प्लांट के खिलाफ भी उसने शानदार प्रदर्शन किया और एक पारी में 7 विकेट सहित कुल 9 विकेट लिए। हालांकि जशपुर यह मैच हार गई किन्तु नैवेद्य गुप्ता ने अपनी ऑफ स्पिन बॉलिंग से सभी का मन मोह लिया। 25 विकेट लेकर वह पूरे छत्तीसगढ़ में तीसरे नम्बर के बॉलर रहे। इसके बावजूद वह चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में असफल रहा और उसका नाम चयन सूची में नहीं आया। 11 वर्षीय नैवेद्य गुप्ता अम्बिकापुर के जय जवान क्रिकेट क्लब में सर विनायक शर्मा का शिष्य है। पूरी उम्मीद होने के बाद भी चयन न होने के कारण नैवेद्य थोड़ा निराश जरूर है, परन्तु उसका हौसला बुलन्द है। उसका कहना है वह आगे और मेहनत करेगा। उसे विश्वास है कि आने वाले सालो मे उसका चयन जरूर होगा और अपने माता-पिता और शहर का नाम रौशन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here