Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने 15 दिनों का विशेष अभियान

प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने 15 दिनों का विशेष अभियान

69
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37


संतोष गुप्ता, जशपुर। प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड योजनांतर्गत किसानों को लाभांवित किए जाने हेतु जिले के सभी वाणिज्यिक बैंकों एवं ग्रामीण व सहकारी बैंकों में 15 दिनों का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत् सभी पात्र किसानों को वाणिज्यिक बैंको एवं ग्रामीण व सहकारी बैंकों द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके लिए किसानों को पी.एम. किसान डॉट जीओव्ही डॉट इन पोर्टल की वेबसाईट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर संबंधित बैंक में आवेदन जमा कर किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। किसानों को आवेदन पत्र के साथ भूमि के रिकार्ड की एक प्रति और उसमें बोई गई फसलों का विवरण जमा करना होगा। पीएम किसान लाभार्थी उस बैंक शाखा में जा सकते हैं, जहां उनका खाता है।
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि केसीसी रखने वाले पीएम किसान लाभार्थी आवश्यकता होने पर सीमा बढ़ाने के लिए भी अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। निष्क्रिय केसीसी कार्ड वाले लोग केसीसी की सक्रियता और नई सीमा की मंजूरी के लिए भी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। केसीसी नहीं रखने वाले किसान, केसीसी के तहत सीमा की मंजूरी के लिए उनके द्वारा बोई गई फसलों का विवरण और भूमि रिकार्ड के विवरण के साथ बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1 लाख 24 हजार 440 किसान पंजीकृत हैं। जिनमें से 43 हजार 619 किसानों को केसीसी प्रदान किया गया है। पीएम किसान योजना के तहत् 68 हजार 175 किसान लाभांवित हुए है। उन्होंने बताया कि शेष 24 हजार 556 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाना है। उन्होंने बताया कि ऐसे किसान जिनके पास केसीसी हैं और पशुधन एवं मत्स्य पालन के लिए स्वीकार्य सीमा को शामिल कराना चाहते हैं, वे भी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं। सभी बैंक शाखाओं से पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तैयार करने का अनुरोध किया गया है, इसे केसीसी लाभार्थियों के सूची के साथ मिलान कर, ऐसे पीएम किसान लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। इस सूची को बैंक द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंचों और बैंक सखी के साथ साझा की जाएगी, ताकि उक्त किसान भी केसीसी के लिए आवेदन कर सकें। केसीसी के लिए आवेदन पत्र कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से भरा जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here