Home छत्तीसगढ़ नागलोक मे स्थापित होगा फूडपार्क, 15 एकड़ भूमि उद्योग विभाग को हुआ...

नागलोक मे स्थापित होगा फूडपार्क, 15 एकड़ भूमि उद्योग विभाग को हुआ आबंटित

93
0

संतोष गुप्ता, जशपुर। जशपुर जिले के फरसाबहार-तपकरा क्षेत्र को नागलोक के नाम से जाना जाता है। विकासखंड मुख्यालय फरसाबहार मे जल्द ही फूडपार्क स्थापित होगा, इसके लिये उद्योग विभाग को 15 एकड़ भूमि आबंटित किया जा चुका है। छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुसार जिले में उद्योग एवं व्यापार को बढ़ावा देने के लिए सभी ब्लाॅकों में फूडपार्क स्थापित किए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा उद्योग विभाग को भूमि आबंटित किए जाने की प्रक्रिया जारी है। अभी तक जिले के चार ब्लाॅकों में फूडपार्क की स्थापना के लिए उद्योग विभाग को 64 एकड़ भूमि आबंटित की जा चुकी है। फूडपार्क में खाद्य पदार्थोें से संबधित इकाईयों की स्थापना के लिए भूमि का आबंटन उद्यमियों एवं व्यवसायियों को प्राथमिकता के आधार पर रियायती दर पर किया जाएगा। महाप्रबंधक उद्योग एवं व्यापार सी.आर टेकाम ने बताया कि जिले के कुनकुरी ब्लाॅक स्थित मयाली में 15 एकड़, दुलदुला ब्लाॅक पतराटोली में 19 एकड़, फरसाबहार में 15 एकड़ तथा पत्थलगांव ब्लाॅक के चिकनीपानी में 15 एकड़ भूमि शासन द्वारा फूडपार्क के स्थापना के लिए उद्योग विभाग को आबंटित की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कांसाबेल के नारायणबाली में 12 एकड़ तथा बगीचा ब्लाॅक के पण्ड्रापाठ में 20 एकड़ भूमि फूडपार्क के लिए चिन्हांकित की गई है, जिसका आबंटन प्रक्रियाधीन है। मनोरा एवं जशपुर ब्लाॅक में राजस्व विभाग द्वारा भूमि का चिन्हांकन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फूडपार्क में उद्यम एवं व्यवसाय के लिए हितग्राहियों को शासन के नियमानुसार रियायती दर पर भूमि प्रदाय की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here