Home छत्तीसगढ़ प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने दिए 11 लाख रूपए की सहयोग राशि

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने दिए 11 लाख रूपए की सहयोग राशि

74
0

रायपुर । कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव व रोकथाम तथा जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 11 लाख रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गई है। इस नेक कार्य के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बी.के. कमला जी सहित समस्त प्रजापिता ब्रह्मकुमारी परिवार को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि इन संकटपूर्ण परिस्थितियों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर कोरोना संक्रमण से निपटने और विभिन्न राहत कार्यों के लिए सांसद, विधायक, विभिन्न संगठनों, समाज सेवी संस्थाओं, अधिकारियों-कर्मचारियों, उद्योगपतियों एवं आम नागरिकों सहित समाज के हर वर्ग द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में लगातार योगदान दिया जा रहा है। मानव जीवन पर आए संकट की इस घड़ी में इनका सहयोग सराहनीय है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here