जशपुर । जशपुर जिले के तपकरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल व कुनकुरी एसडीओपी मनीष कुंअर के मार्गदर्शन मे तपकरा पुलिस ने छत्तीसगढ-ओड़िसा सीमा पर स्थित लावाकेरा चेकपोस्ट पर एक ट्रक मे लोड 28000 हजार प्रतिबंधित राजश्री गुटखा के साथ ट्रक ड्राईवर व क्लिनर को गिरफ्तार किया है। शनिवार को ट्रक क्रमांक ओडी 15 एन 4935 में 28000 हजार पैकेट राजश्री गुटखा लोड कर ड्राइवर चंद्रपाल यादव हेल्पर श्यामू यादव ओड़िसा राज्य के संबलपुर से अंबिकापुर चौरसिया जनरल एजेंसी गुदरी बाज़ार जा रहा था। जिसे तपकरा पुलिस ने तपकरा थाना से 14 किलोमीटर दूर लावाकेरा चेकपोस्ट पर पकड़ा है। पुलिस धारा 188 ,34 के तहत कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के मुताबिक जब्त किये गये गुटखा कि कीमत 3604093 रूपये है। कोरोनो वायरस महामारी को देखते हुए सरकार ने तंबाकू युक्त गुटखा के सेवन व विक्रय पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बावजूद जशपुर जिले मे चोरी-छिपे राजश्री गुटखा, कमला पसंद व अन्य प्रकार के गुटखा कि विक्रि धड़ल्ले से हो रही है। लाक डाउन से पहले पांच रूपये प्रति पाउच बिकने वाला राजश्री गुटखा लाक डाउन के बाद दूकानो मे बीस रुपये प्रति पाउच बीक रहा है। गुटखा खाने के आदि लोग चारगुणा कीमत पर भी गुटखा का सेवन कर रहे हैं। मिली जानकारी मुताबिक लाक डाउन से पहले एक पैकेट राजश्री गुटखा 125 रूपये मे थोक किराना दुकान मे आसानी से मिल जाया करता था जिसे छोटे किराना दूकानदार पांच रुपये प्रति पाउच कि दर से बेचते थे। एक पैकैट मे 30 पाउच राजश्री गुटखा होता है। लाक डाउन के बाद यही एक पैकेट राजश्री गुटखा 230 से लेकर 250 मे बिक रहा है। जिसे छोटे दुकानदार 20 रूपये प्रति पाउच कि दर से बेच रहे हैं। जानकार बताते हैं ट्रक मे पकड़े गये 28000 हजार पाउच राजश्री गुटखा कि कीमत वर्तमान मे 185 रूपये प्रति पैकेट कि दर से 5180000 रूपये होता है।