जशपुर। जशपुर जिले मे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लाक डाउन के दौरान जिले के मजदूरो भरपूर काम मिल रहा है। गुरूवार 4 जून कि स्थिति मे जिले मे मनरेगा मे 81167 मजदूर काम कर रहे हैं। वर्तमान मे मनरेगा मे मजदूरी दर 190 रूपये प्रति दिन है। इस हिसाब से 81167 मजदूर
मिल कर प्रति दिन एख करोड़ चौवन लाख इक्कीस हजार सात सौ रूपये कमा रहे हैं। यही वजह है कि जशपुर जिले मे इन दिनो बाजार मे रौनक है। कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर के. एस. मण्डावी के निर्देशन में नोवल कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जिले में प्रभावशील लाॅकडाउन की स्थिति में ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आर्थिक मजबूती प्रदान करने के लिए महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पूरे जिले में व्यापक स्तर पर कार्य प्रारंभ किए गए हैं। मनरेगा के तहत ग्रामीण मजदूरों एवं प्रवासी श्रमिकों को उनके निवास स्थल के निकट ही विभिन्न प्रकार के आजीविका संवर्धन एवं हितग्राही मूलक निर्माण कार्यो के माध्यम से रोजगार का सृजन किया गया है। कोरोना महामारी के कारण लॉक डाउन की स्थिति में ग्रामीण मजदूर परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनोती थी। मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण मजदूरों को उनके निवास स्थल के करीब ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिले में मनरेगा योजनान्तर्गत जल संरक्षण के कार्यो को प्राथमिकता से लिया गया है। जिसके अंतर्गत सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर किये जाने वाले डबरी निर्माण, नवीन तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, कुंआ निर्माण, नाला सफाई, नाला बंधान कार्य के अतिरिक्त भूमि सुधार, भूमि समतलीकरण, सेड निर्माण, सीपीटी निर्माण, प्रधानमंत्री आवास निर्माण इत्यादि कार्य किया जा रहा है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3133 स्वीकृत कार्यो में जिले के 444 ग्राम पंचायतों मे 44 करोड़ 22 लाख 10 हजार की कुल प्रशासकीय स्वीकृति के एवज में कुल 36 करोड़ 18 लाख 9 हजार की राशि का भुगतान मानव दिवस के रूप में 15 लाख 67 हजार 45 ग्रामीण मजदूरों को किया गया है। जिसके अंतर्गत विकासखंड जषपुर में कुल स्वीकृत 387 कार्योे के माध्यम से कुल 1 लाख 41 हजार 21 ग्रामीण मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इसी प्रकार विकासखंड मनोरा में 163 स्वीकृत कार्यों से 1 लाख 90 हजार 934, दुलदुला में स्वीकृत 510 कार्यो से 2 लाख 2 हजार 568, कुनकुरी में स्वीकृत 387 कार्यो से 1 लाख 55 हजार 483, फरसाबहार में स्वीकृत 567 कार्यो से 1 लाख 63 हजार 307, पत्थलगांव में स्वीकृत 477 कार्यो से 2 लाख 5 हजार 511, कांसाबेल में स्वीकृत 278 कार्यो से 1 लाख 32 हजार 667 एवं विकासखंड बगीचा में स्वीकृत 364 कार्यो से कुल 3 लाख 75 हजार 555 मजदूरों को रोजगार प्रदान किया गया है। जल संवर्धन तथा गिरते भू-जल स्तर को बचाने के लिए जिले में 454 डबरी निर्माण, 403 कुंआ निर्माण 48 नवीन तालाब निर्माण, 84 तालाब गहरीकरण का काम चल रहा है। इसके अतिरिक्त 595 भूमि समतलीकरण, 17 ग्राम पंचायत भवन निर्माण, इत्यादि कार्य किये जा रहे हैं।