Home जशपुर जशपुर से बड़ी खबर : पत्नी को तीर से मौत के घाट...

जशपुर से बड़ी खबर : पत्नी को तीर से मौत के घाट उतारना चाह रहा था पहाड़ी कोरवा, तीर जाकर लगा दिव्यांग पहाड़ी कोरवा बच्चे को, छठवें दिन बच्चे की हो गई मौत, आरोपी पहाड़ी कोरवा पत्नी को लेकर हुआ फरार

102
0
4 (1)
3 (2)
2 (1)
1 (1)
8 (1)
7 (1)
6 (1)
5 (1)
12 (1)
11 (1)
10 (1)
9 (1)
16 (1)
15 (1)
14 (1)
13 (1)
20 (1)
19 (1)
18 (1)
17 (1)
24
23
22
21
28
27
26
25
32
31
30
29
36
35
34
33
40
39
38
37
4 (1) 3 (2) 2 (1) 1 (1) 8 (1) 7 (1) 6 (1) 5 (1) 12 (1) 11 (1) 10 (1) 9 (1) 16 (1) 15 (1) 14 (1) 13 (1) 20 (1) 19 (1) 18 (1) 17 (1) 24 23 22 21 28 27 26 25 32 31 30 29 36 35 34 33 40 39 38 37

जशपुर । जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के बगडोल गांव मे एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। बगडोल का रहने वाला पहाड़ी कोरवा पत्नी से विवाद करने के बाद घर मे रखे तीर-धनुष निकालकर अपनी पत्नी के उपर तीर चला दिया लेकिन तीर पत्नी को न लगकर उसके घर के सामने बैठे दिव्यांग पहाड़ी कोरवा बच्चे के सिर के पिछे जाकर तीर घुस गया। वहां खेल रहे दूसरे बच्चे जब चिल्लाने लगे तो दिव्यांग बच्चे का पिता वहां पहुंचा और तीर को सिर के पिछे से खींच कर निकाला। आरोपी पहाड़ी कोरवा ने दिव्यांग बच्चे के पिता को यह कह कर रिपोर्ट दर्ज कराने से मना करा दिया कि वह बच्चे का ईलाज करा देगा। आरोपी पहाड़ी कोरवा घटना के दिन ही 18 जुलाई को अपने गांव के एक व्यक्ति के साथ मोटर सायकल मे दिव्यांग बच्चे को ईलाज कराने के लिये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बगीचा ले गया जहां आरोपी ने डाक्टर को झूठ बोलकर ईलाज कराया । आरोपी ने डाक्टर को बताया कि बच्चे के सिर मे छड़ घुस गया था। ईलाज कराकर आरोपी बच्चे को उसके पिता को सौंप दिया। शुक्रवार 24 जुलाई को रात मे बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद दिव्यांग का पिता आज शनिवार को बगीचा थाना उपस्थित होकर आरोपी पहाड़ी कोरवा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया है। रिपोर्ट दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी पहाड़ी कोरवा गांव से अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया है। बगीचा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302, 307 का अपराध पंजीबद्ध किया है।
मृतक दिव्यांग नंदलाल के पिता कुंअर साय ने बगीचा पुलिस को बताया कि वह ग्राम बगडोल मे रहता है। खेती किसानी का काम करता है। पांच बच्चें है जिसमें से नंदलाल दूसरे नंबर का लड़का है ,जो दोनों पैर ,एक हाथ तथा बोलने मे दिव्यांग है। 18 जुलाई 2020 को घर के आंगन मे बैठा था उसी समय गांव का नरेन्द्र राम पहाड़ी कोरवा अपनी पत्नी से विवाद कर पत्नी की हत्या करने के लिए धनुष मे तीर चढाकर अपनी पत्नी मनियो बाई के ऊपर चला दिया तब मनियो बाई थोडा सा हट गई और तीर जाकर सीधे मेरे लडके के सिर के पीछे तरफ जाकर धस गया। उसकी पत्नी मनियो बाई बच गई । नंदलाल के सिर मे धसे तीर को मै खींचकर बाहर निकाला तब नरेन्द्र राम कोरवा मुझे रिपोर्ट करने से मना कर दिया और खुद ही ईलाज कराने ले गया और फिर दुसरे दिन भी कहीं से ईलाज कराया । 24 जुलाई शुक्रवार को रात्रि 8 बजे लडका नंदलाल का तीर से सिर मे आई चोट से उसकी मृत्यु हो गई। कुंअर साय ने पुलिस को बताया कि मेरा लडका नंदलाल की मृत्यु नरेन्द्र के द्वारा अपनी पत्नी मनियो बाई के ऊपर चलाने से तथा मनियो बाई के हट जाने से तीर मेरा लड़का नंदलाल को लगा था उसी चोट से उसकी मृत्यु हो गयी है। नरेन्द्र राम पहाडी कोरवा के द्वारा बेटा नंदलाल को आई चोट का ईलाज कराने का भरोसा दिलाया था इसलिए घटना की रिपोर्ट मैं नहीं कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here