Home जशपुर शराब पीकर गांव मे घूमने से मना करने पर पुत्र ने जलाउ...

शराब पीकर गांव मे घूमने से मना करने पर पुत्र ने जलाउ लकड़ी से वार कर पिता को मौत के घाट उतारा, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार

31
0

जशपुर। एक पिता के द्वारा अपने पुत्र को शराब पीकर गांव मे घूमने के लिये मना करना काफी महंगा पड़ा। शराबी पुत्र ने आवेश मे आकर बुजुर्ग पिता को घर मे रखे जलाउ लकड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। बुजुर्ग के दूसरे पुत्र के रिपोर्ट पर पुलिस आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला जशपुर जिले के आस्ता थाना क्षेत्र की है।
बुजुर्ग के दूसरे पुत्र श्यामदेव राम ने पुलिस को बताया कि वह आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में रहता है। खेती-किसानी के साथ ही मजदूरी का भी काम करता हूं। शनिवार 25 जुलाई को वह सुबह मेहमानी में झारखंड का एक गांव डुमरी गया हुआ था, शाम लगभग 7 बजे पत्नी श्रीमती प्यारी बाई गांव के रविनाथ राम के मोबाईल फोन से फोन कर बतायी कि आप जल्दी घर आओ, आपका बड़ा भाई रामदेव राम, पिता कोंदा राम को लकड़ी फारी से मार दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है। खबर पाकर मै डुमरी से पैदल चलकर रात्रि लगभग 9 बजे घर वापस आया, और घर आकर मेरे पिता कोंदा राम को देखा, जो घर के भीतर मरा लेटा पड़ा था। उसके पीठ में लकड़ी फारी से मारने का चोट स्पष्ट दिखाई दे रहा था। मैं अपने बड़ा भाई रामदेव राम से पूछा कि पिता कोंदा राम को क्यों मार दिये? उसने जवाब दिया कि पिता कोंदा राम घर बाहर चुल्हा के पास बैठा था, और मुझे काम नहीं करते हो, हड़िया- शराब पीकर गांव मे घूमते रहते हो कहकर गाली दे रहा था। गाली देने से मुझे गुस्सा आया, तो वहीं पर रखा लकड़ी फारी से पीठ में कई बार मारा और मैं बस्ती तरफ गया, जहां सूरज साय मिला, उसे पिता को मारने की बात बताया और देखने के लिये घर आने कहा। शनिवार को काफी रात हो चुका था जिसके कारण प्राथी आस्ता थाना आकर अपने भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करा पाया था। रविवार को आस्ता थाना आकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया। श्यामदेव राम के रिपोर्ट पर आस्ता पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय मे पेश किया था। न्यायालय के आदेश पर पुलिस आरोपी पुत्र को सलाखो के पिछे धकेल दिया है। जहां उसके गुनाहों की सजा भोगनी पड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here