जशपुर। जशपुर जिले से बड़ी खबर नीकल कर आ रही। कोरोना पाजिटिव 56 साल के एक व्यक्ति की आज सबेरे ईलाज के दौरान मौत हो गई। जिला मुख्यालय व नगरपालिका परिषद जशपुर के दर्जी मोहल्ला मे रहने वाले 56 साल के व्यक्ति को कोरोना पाजिटिव पाये जाने पर कोविड अस्पताल जशपुर मे 19 अगस्त को भर्ती कराया गया था। ईलाज के दौरान आज सबेरे उसने अंततः कोरोना से जंग हार गया। मुख्य चिकित्सा एव़ स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर पी सुथार ने मौत होने कि पुष्टि की है। डा. सुथार ने बताया कि मृतक की पत्नी भी कोरोना पाजिटिव है जिसका ईलाज कोविड अस्पताल जशपुर मे चल रहा है। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के लिये शव पूरी सुरक्षा के साथ परिजनो को सौंप दिया गया है। अस्पताल के कर्मचारी पीपीई कीट पहन कर अंतिम संस्कार स्थल पर शव पहुंचाकर आ गये हैं। कोरोना से पहली मौत के बाद शहर मे दहशत का माहौल है। लोग कोरोना को लेकर काफी डरे हुए हैं। डा. पी. सुथार ने बताया कि मृतक का लीवर भी पुरी तरह से खराब हो गया था।



